Investment Options in Rupee Fall: रुपये में गिरावट लगातार जारी है. रुपया शुक्रवार को 8 पैसे की गिरावट के साथ 75.68 पर पहुंच गया है. यह पिछले 16 महीने की अवधि में सबसे निचला स्तर है. इसकी वजह लगातार विदेशी आउटफ्लो और शेयर बाजार में नुकसान है. इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में, रुपया पिछले बंद के 75.60 स्तर के मुकाबले 75.65 के कम स्तर पर खुला. शुरुआती कारोबार में, यह 8 पैसे की गिरावट के साथ 75.68 के निचले स्तर पर पहुंच गया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रुपये में गिरावट आपको कमाई का मौका भी दे रही है. आइए जानते हैं कैसे.
आप ऐसे शेयरों में पैसा लगा सकते हैं, जिनको रुपये में कमजोरी से फायदा मिलता है. इसमें आईटी कंपनियों के शेयर हैं. आईटी कंपनियां अपनी सर्विसेज का विदेशों में निर्यात करती हैं. उनके क्लाइंट विदेशी होते हैं.
बड़ी आईटी कंपनियों की विदेशों से ज्यादातर कमाई
देश की बड़ी आईटी कंपनियां अपने रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा अमेरिकी क्लाइंट्स से डॉलर में ही कमाती हैं. डॉलर में कमाई का मतलब है कि रुपये में उसका मार्जिन बढ़ जाएगा. यानी उनका प्रॉफिट मार्जिन बड़े स्तर पर बढ़ जाता है. रुपये में हर 100 रुपये बेसिस प्वॉइंट्स की गिरावट से आईटी कंपनियों के ऑपरेटिंग मार्जिन में 30 से 50 बेसिस प्वॉइंट्स की बढ़ोतरी होती है. इससे आईटी कंपनियों में शेयरों में भी तेजी आती है.
इनमें देश की लगभग सभी आईटी कंपनियां जैसे टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इंफोसिस, HCL टेक्नोलॉजीज, विप्रो, टेक महिंद्रा आदि शामिल हैं. यानी रुपये में गिरावट के बीच आप इन कंपनियों के शेयरों में पैसा लगा सकते हैं. इन शेयरों में अभी पैसा लगाने से आपको भविष्य में बेहतर रिटर्न मिलेगा.
इन फंड्स में भी लगा सकते हैं पैसा
आईटी कंपनियों के शेयरों के अलावा आप इंटरनेशनल फंड या ऐसे फंड में निवेश कर सकते हैं, जो अमेरिका में अपना निवेश कर सकता है. इसके अलावा कुछ घरेलू फंड भी हैं, जो निर्यात पर बहुत निर्भर हैं. उनको रुपये में गिरावट आने से फायदा होता है. आप सीधे अमेरिकी फंड में निवेश कर सकते हैं. इसके लिए आप कुछ ऐसे फंड्स की लिस्ट तैयार कर लें, जो सबसे अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं.
ऐसे कई फंड्स हैं, जिनके पोर्टफोलियो में मजबूत कमाई वाली कंपनियां हैं. रुपये में गिरावट आने से आपको इनमें लंबे समय की अवधि में फायदा मिलेगा.
आपको बता दें कि शेयर बाजार में आज गिरावट देखी गई है. बीएसई सेंसेक्स 241 अंकों की गिरावट के साथ 58,566 पर है. जबकि, निफ्टी 62 अंकों की गिरावट के साथ 17,455 पर है. टाइटन, एक्सिस बैंक और बजाज फिन्सर्व में सबसे ज्याजा गिरावट देखी गई है. जबकि, एशियन पेंट्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है.