आज एसईसीएल भू विस्थापितों की बैठक वैशाली नगर कुसमुंडा में संपन्न

Today the meeting of SECL land displaced persons concluded in Vaishali Nagar Kusmunda

आज एसईसीएल भू विस्थापितों की बैठक वैशाली नगर कुसमुंडा में संपन्न

 

VM News desk Korba :-

आज दिनांक 19-10-2021 दिन मंगलवार को भू विस्थापितों की बैठक वैशाली नगर कुसमुंडा में संपन्न हुई। जिसमें सर्व सम्मति से बैठक में यह निर्णय लिया गया कि दिनांक 31-10-2021 को 11:00 बजे जीएम ऑफिस कुसमुंडा क्षेत्र का घेराव कर खदान को बंद करवाने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित सभी साथियों को 22 तारीख को उपस्थित होने की अपील की गई ।

Today the meeting of SECL land displaced persons concluded in Vaishali Nagar Kusmunda

बिलासपुर एसईसीएल प्रबंधन की जो टीम 22 तारीख को भू विस्थापितों से मिलने आने वाली है उसमें यदि कुछ सार्थक परिणाम नहीं निकलता है तो 31अक्टूबर को दोपहर 3:00 बजे वैशाली नगर कुसमुंडा कार्यालय में खदान को बंद करने के लिए घेराव किया जाएगा।

Today the meeting of SECL land displaced persons concluded in Vaishali Nagar Kusmunda

आज के बैठक में सर्वसम्मति से सभी लोगों द्वारा 31 तारीख को खदान को बंद करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही

30 तारीख को 1:00 बजे विशाल भंडारे की व्यवस्था वैशाली नगर कुसमुंडा मे किया गया है ।

Leave a Comment