आज एसईसीएल भू विस्थापितों की बैठक वैशाली नगर कुसमुंडा में संपन्न
VM News desk Korba :-
आज दिनांक 19-10-2021 दिन मंगलवार को भू विस्थापितों की बैठक वैशाली नगर कुसमुंडा में संपन्न हुई। जिसमें सर्व सम्मति से बैठक में यह निर्णय लिया गया कि दिनांक 31-10-2021 को 11:00 बजे जीएम ऑफिस कुसमुंडा क्षेत्र का घेराव कर खदान को बंद करवाने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित सभी साथियों को 22 तारीख को उपस्थित होने की अपील की गई ।
बिलासपुर एसईसीएल प्रबंधन की जो टीम 22 तारीख को भू विस्थापितों से मिलने आने वाली है उसमें यदि कुछ सार्थक परिणाम नहीं निकलता है तो 31अक्टूबर को दोपहर 3:00 बजे वैशाली नगर कुसमुंडा कार्यालय में खदान को बंद करने के लिए घेराव किया जाएगा।
आज के बैठक में सर्वसम्मति से सभी लोगों द्वारा 31 तारीख को खदान को बंद करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही
30 तारीख को 1:00 बजे विशाल भंडारे की व्यवस्था वैशाली नगर कुसमुंडा मे किया गया है ।