cspdcl news : डौंडी विद्युत उपकेंद्र मामले की होगी निष्पक्ष जाँच  

CSPDCL: The officers taught the field staff how to work safely, no accident should be the priority: ED

डौंडी विद्युत उपकेंद्र मामले की होगी जांच 

वर्तमान मंथन/दुर्ग :  छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के बालोद संभाग के अंतर्गत डौंडी एवं दल्लीराजहरा क्षेत्र में दिनांक 01 जून 2021 को आंधी तूफान के कारण विद्युत सप्लाई बाधित हुई। पेट्रोलिंग करने एवं फाल्ट सुधारने के लिए टीम फील्ड में गई थी। विद्युत व्यवस्था बहाल कर दी गई थी एवं कुछ क्षेत्रों में दुरुस्तीकरण का कार्य चल रहा था। डौण्डी में ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई व्यवस्था सुचारु करने की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया गया था एवं सहायक अभियंता को हटाने की मांग की गई है।

 मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्यपालक निदेशक श्री संजय पटेल ने तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जांच के पश्चात उचित प्रशासनिक कार्यवाही की जावेगी।

 

Leave a Comment