Year Ender 2021: साल 2021 खत्म हो रहा है और ऐसे में भारत में कई ऑटोमोबाइल मेकर्स अपने वाहनों पर एंड ईयर डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं. टाटा मोटर्स के पास भी अपने लाइनअप में चुनिंदा कारों पर कुछ आकर्षक डिस्काउंट और डील्स उपलब्ध हैं. टाटा मोटर्स इस दिसंबर में अपने यात्री वाहनों पर मैक्सिमम 65,000 रुपए तक के डील्स और बेनिफिट दे रही है.
अगर आप अभी नई कार खरीदना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए ऑफर्स को जरूर देखना चाहिए. टाटा टियागो पर 10,000 रुपए की रुपए की नकद छूट 3,000 की कॉर्पोरेट छूट के साथ उपलब्ध है. मिनी हैचबैक पर 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर पर है. हालांकि Tiago NRG पर कोई ऑफीशियल डील नहीं है.
Tata Tigor पर 10,000 रुपए की नकद छूट
दूसरी ओर, Tata Tigor पर 10,000 रुपए की नकद छूट दी जा रही है. कार पर 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है. हालांकि, Tigor EV पर कोई छूट या ऑफर उपलब्ध नहीं है. इसके अलावा हाल ही में लॉन्च हुई टाटा पंच (Tata Punch) और अल्ट्रोज (Tata Altroz) पर, अभी कोई ऑफीशियल डील और छूट उपलब्ध नहीं है.
Tata Nexon पर मिल रहा अच्छा खासा डिस्काउंट
जहां तक Tata Nexon की बात है, तो इसके पेट्रोल वर्जन पर 3,000 रुपए जबकि इसके डीजल वेरिएंट (डार्क एडिशन वेरिएंट को छोड़कर) पर 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. साथ ही 5,000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट भी दी जा रही है.
Tata Nexon (Nexon EV) के इलेक्ट्रिक वर्जन ‘XZ+ लक्स’ वेरिएंट पर 15,000 रुपए और ‘XZ+’ ट्रिम पर 5,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. इस महीने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी पर कोई कैश या कॉरपोरेट डिस्काउंट नहीं मिल रहा है.
टाटा हैरियर और टाटा सफारी पर 65,000 रुपए तक के बेनिफिट
टाटा हैरियर (Tata Harrier) पर 20,000 रुपए की नकद छूट मिल रही है. इसके साथ ही कार पर 40,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट ऑफर की जा रही है. Tata Safari को सेम ऑफर दिए जा रहे हैं. जिसमें 5,000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट और 40,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 20,000 रुपए की नकद छूट शामिल है.