टीम इंडिया और इंग्लैंड की बत्ती गुल करने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज को है इस बल्लेबाज से खौफ, कहा- खूब है मारा

क्रिकेट में जैसे हर गेंदबाज का एक फेवरेट शिकार होता है. हर बल्लेबाज को किसी एक गेंदबाज के खिलाफ खेलना आसान दिखता है. ठीक वैसे ही कोई बल्लेबाज किसी गेंदबाज के खौफ की वजह भी बनता है. पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वहाब रियाज अब इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं और फिलहाल लंका प्रीमियर लीग में जोर आजमाइश करते दिख रहे हैं. वो इस टीम के लिए 3 मैचों में 5 विकेट भी झटक चुके हैं. लेकिन, इसी दौरान उन्होंने अपनी नजर में वर्ल्ड क्रिकेट के मौजूदा बेस्ट बल्लेबाज और गेंदबाज के नाम भी सुझाए. कमाल की बात ये रही कि उनकी इन दोनों लिस्ट में भारतीय का नाम शुमार रहा.

रियाज ने सबसे पहले मौजूदा क्रिकेट के बेहतरीन तेज गेंदबाजों के नाम लिए और इनमें उन्होंने शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली, जसप्रीत बुमराह और मिचेल स्टार्क के नाम लिए. रियाज ने कहा, ” इन सभी में कमाल की काबिलियत है. ये अपना गेम जानते हैं. यॉर्कर और धीमी गेंदों का अच्छा इस्तेमाल जानते हैं. ये पहले विकेट को भांपते हैं फिर उसके मुताबिक गेंदबाजी करते हैं.”

वहाब रियाज को डिविलियर्स का खौफ

लेकिन, लंका प्रीमियर लीग में खेल रहे पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज को अभी अपने सबसे बड़े सवाल का जवाब देना जरूरी था. और, ये सवाल था कि उन्हें किस बल्लेबाज को गेंदबाजी करने में डर लगता था. उनके मुताबिक मौजूदा दौर के बेस्ट बल्लेबाज कौन हैं. रियाज ने इन सवालों का जवाब देते हुए सबसे पहले एबी डिविलियर्स का नाम लिया और कहा कि उन्हें गेंदबाजी करना सबसे कठिन था. उन्होंने इसकी वजह भी बताई.

उन्होंने कहा, ” रोहित शर्मा और बाबर आजम जैसे दूसरे प्लेयर भी हैं, जिन्हें गेंदबाजी करना आसान नहीं है. लेकिन, एक बल्लेबाज जिसके आगे जाने से मैं कतराता था तो वो थे एबी डिविलियर्स. उन्हें पता होता था कि अगली गेंद कौन सी आने वाली है. वो अपना गेम जानते थे और हमेशा मेरे खिलाफ शानदार खेलते थे.”

वनडे में भारत के खिलाफ रियाज का एकमात्र ‘पंच’

इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 से ज्यादा विकेट चटका चुके वहाब रियाज ने साल 2010 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. और, अपने टेस्ट डेब्यू पर उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 63 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. टेस्ट डेब्यू पर 5 विकेट लेने वाले वो 9वें पाकिस्तानी गेंदबाज बने थे. वनडे क्रिकेट में उन्होंने एक बार 5 विकेट लेने का करिश्मा किया और ये कमाल उन्होंने भारत के खिलाफ मोहाली में किया था.

 

Leave a Comment