बारिश होने पर किसी को मिला आनंद एवं कुछ लोगो की बढ़ी परेशानी

भिलाई नगर / कल से मौसम बिगड़ने पर शाम को हुई बुंदाबांदी एवं आज सुबह मौसम बिगड़ने के बाद 11.30बजे से बारिश होने पर नेहरु नगर ओवर ब्रिज के पास बारिश होने पर लोगों की परेशानी बढी ।

बारिश में भीगने से बचने के लिए लोगों ने पेड़ एवं ओवर ब्रिज नीचे ठहरकर (रुककर )बारिश बंद होने का इंतजार किया। कुछ लोगों ने बारिश में भीगने का आनंद लिया।

Leave a Comment