मंत्रिपरिषद में और ताकतवर होंगे सिंहदेव, भूपेश की कुर्सी को खतरा नहीं

Singhdev will be more powerful in the council of ministers, Bhupesh's chair is not in danger

 मंत्रिपरिषद में और ताकतवर होंगे सिंहदेव, भूपेश की कुर्सी को खतरा नहीं

वर्तमान मंथन/रायपुर :  छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के सत्तापक्षों के दो केंद्रों के बीच विवाद अभी अंतिम समाधान की स्थिति में नहीं पहुंचा है l  राहुल गांधी से करीब तीन घंटे तक चली मुलाकात के बाद भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है l मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बुधवार को दिल्ली में राहुल गाँधी से मुलाकात की  l पार्टी सूत्रों ने संकेत दिया है कि फिलहाल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सीट को कोई खतरा नहीं है, लेकिन टीएस सिंहदेव को अब कैबिनेट में और ताकतवर बनाया जाएगा l

विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी, भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव और पीएल पूनिया से विवादित मुद्दों पर चर्चा करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने गए थे l इस बीच उन्होंने संदेश दिया कि दोनों नेता एक दिन रुक कर रायपुर चले जाएं। जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का वापसी कार्यक्रम टाल दिया गया। सिंहदेव भी वहीं खड़े होकर किसी अनुकूल फैसले का इंतजार कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि दोनों नेता या कम से कम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे l

 

Leave a Comment