भारत के खिलाफ इंग्लैंड डेब्यू टेस्ट। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में भारत के लिए सबसे बड़ी पहली विकेट की साझेदारी की. दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे एकमात्र टेस्ट में 167 रन की साझेदारी कर यह उपलब्धि हासिल की. मंधाना और शेफाली ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंजू जैन और चंद्रकांता कौल का 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. पिछला सर्वश्रेष्ठ 1999 में अंजू और चंद्रकांता द्वारा बनाए गए पहले विकेट के लिए 132 रन था.
इस बीच, शेफाली टेस्ट डेब्यू पर अर्धशतक लगाने वाली दूसरी सबसे कम उम्र की महिला खिलाड़ी भी बनीं. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज जोहमरी लोगटेनबर्ग अभी भी टेस्ट डेब्यू पर अर्धशतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर हैं. इंग्लैंड के 396/9 पर घोषित होने के बाद भारत ने पहली पारी में बिना विकेट खोए 150 से अधिक रन बना लिए थें. यह भारतीय महिलाओं के खिलाफ इंग्लैंड का सर्वोच्च स्कोर था और सभी महिला टेस्ट में उनका छठा उच्चतम स्कोर था.
