Post Views: 580
मोबाइल फोन (Mobile Phone) हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। कुछ लोग तो ऐसे होते हैं जिन्हें एक मिनट भी अपने मोबाइल से दूर रहना पसंद नहीं होता है। मोबाइल पास ना होने पर उन्हें बैचेनी होने लगती है। यहां तक कि कुछ लोगों को ये भी आदत होती है कि वो टॉयलेट में बैठकर फोन चलाते हैं लेकिन ये आदत बहुत खतरनाक है। इससे आप बहुत ज्यादा बीमार हो सकते हैं। अगर आप टॉयलेट (Toilet) में अपने साथ मोबाइल ले जाते हैं तो आप जानलेवा बीमारी (Life Threatening Illness) का शिकार हो सकते हैं। आप और आपका पूरा परिवार खतरनाक बैक्टीरिया (Bacteria) की चपेट में आ सकता है। टॉयलेट में मोबाइल इस्तेमाल करने से आपको बवासीर (Piles) की समस्या आ सकती है। हालांकि बवासीर की समस्या बुजुर्गों के साथ युवाओं में भी अब आम हो गई है।