बिना परमिट चल रही एक बस और 6 ओवरलोड ट्रक आरटीओ ने किए जब्त

दुर्ग /परिवहन विभाग ने कार्रवाई करते हुए दुर्ग बस स्टेशन में एक बस को बिना परमिट के संचालित करते हुए पकड़ा। साथ ही 6 ओवर लोड ट्रकों को भी जब्त किया गया। बाद में उसके संचालक जुर्माने की राशि जमा कर गाड़ी छुड़ाकर ले गए। दुर्ग बस स्टैंड में एक बस के बिना परमिशन के चलने की शिकायत मिली थी।

 

इसके आधार पर सुबह 6 बजे परिवहन उड़नदस्ता प्रभारी विकास शर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई की। बस सीजी 07 ई 1773 में क्षमता से अधिक यात्री बैठाए गए थे। यह बस मुकेश कुमार मानिकपुरी के नाम पर पंजीकृत है। जांच के बाद आरटीओ की टीम ने धारा 66/192(A), 146/196, 76(A)-5, 76(A)-9, 177 के तहत कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि बिना परमिट वाहन का संचालन, बीमा नहीं होने और परमिट वाले समय पर चलाने के आधार पर कार्रवाई की गई है।

ओवर लोड होने की वजह सीजी 09 जेजे 7554 से सीजी 04 जेडए 6250 से 50-50 हजार, सीजी 07 सीए 1098, एमपी 19 जीए 3919, सीजी 04 एनएन 1821 से 36-36 हजार और सीजी 08 एसबी 0158 से 38 हजार की वसूली की गई। प्रकरण तैयार किया गया है।

Leave a Comment