कच्चे तेल के दाम में आया उछाल, ब्रेंट क्रूड 75 डॉलर/बैरल के पार, जानें पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स

Petrol Diesel Price Today: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में एक बार फिर उछाल आया है. ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) का भाव 3.71 फीसदी बढ़कर 75.42 डॉलर प्रति बैरल हो गया. वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) का दाम 4.21 फीसदी उछलकर 71.02 डॉलर प्रति बैरल हुआ. कच्चे तेल में उबाल से फिलहाल आम आदमी को पेट्रोल-डीजल की महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.

कच्चे तेल तेल में तेजी के बीच तेल कंपनियों ने सोमवार के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. देश की प्रमुख तेल कंपनियों IOC, BPCL और HPCL ने आज फ्यूल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. आज लगातार 25वां दिन है, जब पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

चार प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

28 नवंबर को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 86.67 रुपये है. लेकिन दिल्ली से ही सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 95.29 रुपये और डीजल की कीमत 86.80 रुपये प्रति लीटर है. गाजियाबाद के अलावा एनसीआर में ही आने वाले गुरुग्राम में भी पेट्रोल और डीजल के दाम दिल्ली से कम हैं. गुरुग्राम में पेट्रोल 95.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.11 रुपये प्रति लीटर है.

मुंबई में आज पेट्रोल के भाव 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल का भाव 101.40 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 91.43 रुपये है. कोलकाता में आज पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.

Leave a Comment