नौकरी का झांसा देकर पैसे ऐठने वाला रिटायर्ड फौजी गिरफ्तार
वर्तमान मंथन/दुर्ग : मोहन नगर थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि आरोपी 50 वर्षीय उत्तम खांडेकर महाराष्ट्र के गोंदिया का रहने वाला है l वह सेना में नौकरी करता था, सेना में 18 साल की सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हुए। खांडेकर का कुछ दिन पहले भिलाई के एक मार्ट में एक युवती से मुलाकात हुई थी।
इसी पहचान के चलते उसने रेलवे में अच्छी नौकरी पाने का बहाना दे दिया। इस बात को गंभीरता से लेते हुए युवती ने अपने दोस्त को भी इसकी जानकारी दी। दोनों दोस्त रेलवे में काम करने के लिए राजी हो गए।
आरोपी ने दो लड़कियों को रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 10 हजार रुपये लिए।
वह लड़कियों को लेकर कोलकाता ले जा रहा था। इससे पहले की आरोपी अपने साजिस को अंजाम देता पुलिस ने उसे दुर्ग रेलवे स्टेशन पर धर दबोचा । पुलिस द्वारा मानव तस्करी की भी आशंका जतायी जा रही है।