रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे धरसीवां क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में स्वस्थ्य विभाग की टीम झोलाछाप डॉक्टरों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है…..दो दिनों में स्वस्थ्य विभाग की टीम ने दो गांवो में तीन क्लीनिक अब तक सील किये हैं….स्वस्थ्य विभाग के दल प्रभारी डॉ विजय एक्का के साथ 5 सदस्यीय टीम ने शनिवार को सांकरा में एक क्लीनिक को सील किया इसके पूर्व शुक्रवार को उन्होंने टेकारी गांव में दो क्लीनिक सील किये है…..डॉ एक्का ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही का एक कारण यह भी है कि बर्तमान में इनके माध्यम से ही मेडिकलों से नशीली दवाइयों की गांवो में बिक्री हो रही है जिससे देश के भविष्य बच्चों में नशे की लत बढ़ती जा रही है…..स्वस्थ्य विभाग की यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी….स्वस्थ्य विभाग की कार्यवाही के शुरू होते ही कई मेडिकल संचालक भी मेडिकल बन्द कर भाग गए….।
