दुनियाभर के प्रमुख निवेशकों को एक मंच पर लाने के लिए ‘इन्वेस्टगढ़ छत्तीसगढ़’ बैठक का 2022 में होगा आयोजन
वर्तमान मंथन/रायपुर : आगामी वर्ष में छत्तीसगढ़ में अन्य वैश्विक निवेशकों की बैठक तैयार की जा रही है। “इन्वेस्टगढ़ छत्तीसगढ़” के नाम से निवेशकों की बैठक 27 जनवरी से 2 फरवरी 2022 तक होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को औपचारिक घोषणा करने जा रहे हैं। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने 2012 में वैश्विक निवेशकों की एक बैठक की मेजबानी की थी। आयोजन किया गया। इनमें से अधिकांश समझौते नहीं हुए हैं। इसको लेकर आज भी बीजेपी सरकार की आलोचना हो रही है l
वाणिज्य और उद्योग विभाग के अधिकारियो के अनुसार ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट दुनिया के अग्रणी निवेशक समुदायों, वैश्विक कंपनियों, व्यापारिक नेताओं, केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों, स्थानीय व्यापारियो, व्यापार और निवेशक संघों, आपूर्तिकर्ताओं, वितरकों, व्यापार नवप्रवर्तनकर्ताओं, उद्यमियों और व्यापारिक लोगों को एक साथ लाता है। आने का अवसर मिलेगा। शिखर सम्मेलन के दौरान छत्तीसगढ़ में निवेश से होने वाले लाभ, आपसी सहयोग, साझेदारी और व्यापार में वृद्धि की उन संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी l