रायपुर : सैकड़ों युवाओं ने अपना सर मुंडन करवाकर किया अनोखा विरोध प्रदर्शन

Raipur: Hundreds of youths got their heads shaved and held a unique protest

 सैकड़ों युवाओं ने अपना सर मुंडन करवाकर किया अनोखा विरोध प्रदर्शन

 विरोध ऐसा कि सैकड़ों युवाओं ने करा लिया मुंडन

वर्तमान मंथन/रायपुर :  रायपुर शहर में राज्य के लगभग हर जिले के बिजली विभाग के ठेका कर्मियों ने अपना सिर मुंडन कराकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया l  रायपुर बांध स्थल लगभग हजारो की संख्या में बेरोजगार युवाओं अनोखे अंदाज में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव के दौरान यह कहा था कि वह अनियमित कर्मचारियों को नियमित करेगी। इसी उम्मीद के साथ हम ढाई साल से ठेके पर काम कर रहे हैं l अब जब वादा पूरा करने की बारी आएगी तो सरकार अब सीधी भर्ती करेगी। क्या यह हमारे साथ अन्याय नहीं है।

इन बातों को लेकर सभी ठेका कर्मचारियों ने अपने सिर मुंडवा लिए। वे कहने लगे कि सरकार के मन में हमारे बारे में भावनाएं मर चुकी हैं। जब कोई मरता है, तो उसे मुंडाया जाता है। इसलिए हम शेविंग कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ विद्युत संचार कर्मचारी संघ के बैनर तले कई सरकारी कर्मचारियों, किसानों और सामाजिक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया है l  पिछले 10 दिनों से सैकड़ों की संख्या में युवा धरना स्थल पर जमा हैं। गंदगी, बारिश जैसी समस्याओं में उन्हें रोजगार की तलाश में धरना स्थल पर रात गुजारनी पड़ती है।

 

Leave a Comment