रायपुर : आयुष्मान कार्ड  बनेंगे 30 सितंबर तक फ्री, 11.50  लाख से ज्यादा बन चुके

Raipur: Ayushman card will be made free till 30 September, more than 11.50 lakh have been made

आयुष्मान कार्ड  बनेंगे 30 सितंबर तक फ्री, 11.50  लाख से ज्यादा बन चुके

वर्तमान मंथन डेस्क :-

रायपुर राजधानी समेत जिले के 26.47 लाख लोगों में से सिर्फ 11.32 लाख लोगों को ही खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के तहत आयुष्मान भारत कार्ड मिल पाया  है l  अभी तक 43 फीसदी लोग ही योजना के तहत कार्ड बनवाने पहुंचे हैं l  हालांकि सभी चयन केंद्रों पर आयुष्मान भारत हेल्थ स्मार्ट कार्ड निशुल्क बनाए जा रहे हैं। कार्ड की कमी को देखते हुए कार्ड बनाने की तिथि 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है।

आयुष्मान पीएम जन आरोग्य योजना के तहत पात्र परिवारों को इस कार्ड के जरिए 5 लाख रुपये की मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। इस योजना के अंतर्गत नहीं आने वाले परिवारों को खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के तहत पंजीकृत सरकारी और निजी अस्पतालों में 50,000 रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी।

डॉ मीरा बघेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार , रायपुर के अनुसार योजना का लाभ लेने वाले रायपुर जिले में अधिकतम लोगों की संख्या को देखते हुए कार्ड बनाने की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. .

 

Leave a Comment