Post Views: 553
लड़की के जन्म लेने बहु को प्रताड़ित 21 साल की युवती ने पंखे से लटककर दी अपनी जान
बेटी जन्मी तो ससुरालवालों ने किया प्रताड़ित
21 साल की युवती ने पंखे से लटककर दी अपनी जान
VM News desk Raipur :-
रायपुर पुलिस ने एक महिला की आत्महत्या के मामले में उसके पति और ससुराल वालों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। 3 सितंबर को 21 साल की नूरजहां ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूत्रों के हवाले पता चला है की मृतक महिला ने एक बेटी को जन्म दिया। तबसे उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे थे। अब घटना के 17 दिन बाद पुलिस ने पति,सास,दो ननद,देवर और उसकी पत्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है l