रायपुर : लड़की के जन्म लेने बहु को प्रताड़ित 21 साल की युवती ने पंखे से लटककर दी अपनी जान

Raipur: A 21-year-old girl harassed her daughter-in-law for the birth of a girl, hanged herself from the fan

लड़की के जन्म लेने बहु को प्रताड़ित 21 साल की युवती ने पंखे से लटककर दी अपनी जान

बेटी जन्मी तो ससुरालवालों ने किया प्रताड़ित
21 साल की युवती ने पंखे से लटककर दी अपनी जान

VM News desk Raipur :-
रायपुर पुलिस ने एक महिला की आत्महत्या के मामले में उसके पति और ससुराल वालों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। 3 सितंबर को 21 साल की नूरजहां ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूत्रों के हवाले पता चला है की मृतक महिला ने एक बेटी को जन्म दिया। तबसे उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे थे। अब घटना के 17 दिन बाद पुलिस ने पति,सास,दो ननद,देवर और उसकी पत्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है l

Raipur: A 21-year-old girl harassed her daughter-in-law for the birth of a girl, hanged herself from the fan

मृतक का पति नजरुद्दीन भानपुरी इलाके में किराने की दुकान चलाता है। घटना वाले दिन रात करीब 10 बजे वह घर लौटा तो उसकी पत्नी के कमरे का दरवाजा बंद था। उनकी मां दारुदन खातून,भाभी सकीला खातून, शहनाजा खातून,तमन्ना खातून भी उस वक्त घर पर थीं। नजरुद्दीन ने कहा कि जब घरवालों ने गुड़िया को दरवाजा खोलने को कहा एवं बार बार आवाज देने पर उसके द्वारा दरवाजा नहीं खोला गया। नजरुद्दीन ने बगल के रोशनदान से देखा वह पंखे से लटक रही थी। इसके बाद घरवालो ने बलपूर्वक दरवाजा खोला। गुड़िया (मृतक) की दो साल की बेटी आलिया भी उस वक्त कमरे में मौजूद थी एवं एक कोने में बैठी रो रही थी।

गुड़िया के माता-पिता ने पुलिसवालो को बताया कि एक सितंबर को गुड़िया ने उनको फोन पर कहा था कि उसके ससुराल वाले 4 लाख रुपये मांग रहे हैं l मेरे लिए यहां रहना मुश्किल हो गया है। उन्हें पैसे देकर मुझे बचा लो। यहां मुझे इनलोगों के द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है। मृतक की मां सलमा खातून, पिता शौकत अली,बहन शहजादी परवीन ने बताया कि उनकी बेटी गुडिया की शादी 2 जुलाई 2018 को नज्रुद्दीन से हुई थी l

Leave a Comment