चावल चोरी करने वाले दो संदेही को पुलिस ने किया गिरफ्तार

police-arrested-two-suspects-of-stealing-rice

चावल चोरी करने वाले 2 संदेही गिरफ्तार 

बिल्हा में व्यापारी के गोदाम पर भी छापा

 वर्तमान मंथन/बिलासपुर :  बिलासपुर जिले के  चाकरभाठा पुलिस ने चावल चोरी के एक मामले में दो संदिग्ध लोगो  को गिरफ्तार किया है l  दोनों आरोपी मुंगेली जिले के सरगांव के समीप चिरकुटी गांव के रहने वाले हैं l  पुलिस ने दोनों के पास से 30 बोरी चावल जब्त किया है। पुलिस ने बुधवार को बिल्हा इलाके में एक चावल के गोदाम में भी छापेमारी की, जहां देर रात तक कार्रवाई चलती रही l  पुलिस आज मामले का खुलासा कर सकती है।

पिछले कुछ दिनों से लगातार सरकारी राशन की दुकानों से चावल चोरी की शिकायतें मिल रही हैं l  जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को मुंगेली जिले के सरगांव क्षेत्र के रहने वाले दो लोगों को 30 बोरी चावल के साथ गिरफ्तार किया l  पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने चावल की चोरी राशन की दुकान से चोरी की थी। दोनों इसे बिल्हा इलाके के एक गोदाम में बेचने  जा रहे थे। इसके बाद पुलिस ने उस व्यापारी के गोदाम पर छापेमारी की है l इस दौरान वह से  भारी मात्रा में चोरी का चावल जब्त किया गया हैl

 

Leave a Comment