IPL 2021 में 32 विकेट लेकर पर्पल कैप (Purple Cap) से नवाजे जाने वाले हर्षल पटेल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रिटेन नहीं किया. मतलब अब उनके नाम की बोली IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में लगेगी. उस नीलामी से पहले हर्षल ने खुद का प्रमोशन शुरू कर दिया है. उन्होंने ज़हीर खान से मिले एक टिप्स का खुलासा किया, जिसने उनकी गेंदबाजी को चमकाने में अहम रोल प्ले किया.
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में हरियाणा के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने कहा, ” जब मैं दिल्ली कैपिटल्स में था और मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबला खेल रहा था तो उस दौरान मुझे ज़हीर भाई से मिलने का मौका मिला. मुझे अपनी गेंदबाजी में डिलीवरी को लेग स्टंप पर कराने में दिक्कत थी. इस समस्या के साथ मैं ज़हीर भाई के पास पहुंचा. उन्होंने बताया कि प्रॉब्लम मेरे गेंद को रिलीज करने के एंगल में है. मेरे एंगल में अगर मैं ऑफ स्टंप पर बॉल को पिच करता हूं तो वो खुद ब खुद लेग स्टंप पर ड्रिफ्ट करेगी.”
ज़हीर ने जो कहा, हर्षल ने वो किया
43 साल के ज़हीर खान ने जैसा समझाया हरियाणा के तेज गेंदबाज ने वही आजमाया. हर्षल के मुताबिक ज़हीर ने के रिलीज एंगल को छठे और 7वें स्टंप पर रखने को कहा, फिर ऑफ स्टंप पर हिट करने को. हर्षल ने माना कि ज़हीर की इस छोटी सलाह ने एक गेंदबाज के तौर पर उन्हें पूरी तरह से बदल दिया.”
हर्षल पटेल ने 32 विकेट लेकर एक आईपीएल सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने के ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी भी की है. उनकी काबिलियत पावरप्ले और डेथ ओवर्स में उनके गेंदबाजी करने में है. इसके अलावा नकल बॉल हर्षल की खासियत है. हर्षल के पास 63 IPL मैच खेलने का अनुभव है, जिसमें उन्होंने 78 विकेट चटकाए हैं.
RCB से रिलीज किए जाने के बाद IPL 2022 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में हर्षल पटेल पर पैसों की बारिश होने की उम्मीद है. उनकी नई IPL सैलरी में 40 गुना तक इजाफा होने का अंदाजा है. और, हो भी क्यों न आखिर हरियाणा के हर्षल में विकेट लेने की क्षमता जो है.