20 अगस्त को राजीव भवन में छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के ओबीसी विभाग के पदाधिकारियों का होगा सपथ ग्रहण समाहरोह साथ ही दिया जायेगा उन्हें नियुक्ति पत्र
VM News desk Raipur :-
कल सोमवार 20 अगस्त को राजधानी रायपुर के राजीव भवन में छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के ओबीसी विभाग के प्रदेश स्तरीय समस्त पदाधिकारियों का होगा शपथ ग्रहण समाहरोह आयोजित किया गया है. ओबीसी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के ओबीसी विभाग के समस्त प्रदेश पदाधिकारी एवम जिलाध्यक्ष को दिनाक – 20/09/2021 सोमवार प्रातः 11:00 बजे, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (PCC RAJIV BHAWAN) में उपस्थित होने की अपील की है.
शपथ ग्रहण समाहरोह के इस अवसर पर माननीय अतिथिगण, प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, गृह मंत्री एवम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ताम्रध्वज साहू, केबिनेट मंत्री मो. अकबर, PCC अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम, पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक श्री अहमद खुर्शीद, सह समन्वयक श्री दिनेश कुमार, एवम छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के ओबीसी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव उपस्थित होंगे.
कार्यक्रम में आये हुए अतिथिगणों की गरिमामई उपस्थिति में माननीय प्रदेशाध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार यादव जी के द्वारा छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के पिछड़ा वर्ग विभाग के नवनियुक्त समस्त प्रदेश पदाधिकारीगणों एवम जिलाध्यक्षगणों को उनकी ” नियुक्ति पत्र “ का वितरण किया जायेगा.