- धनरास स्थित राखड़ बांध का तटबंध टूटा, किसानों के खेतों में लगा थरहा प्रभावित
- दर्री तहसीलदार ने जारी किया कारण बताओ नोटिस ,किसानों ने जताया था आक्रोश
कोरबा। एनटीपीसी प्रबंधन की लापरवाही की वजह से धनरास स्थित राखड़ बांध का तटबंध टूट गया है। बांध का राखड़ युक्त पानी ओवरफ्लो होकर किसानों के खेतों में प्रवाहित हो रहा है। जिसकी वजह से खेतों में रोपे गए धान की थरहा चौपट हो गई है। खेतों की उर्वरा शक्ति खत्म हो गई है। जिससे प्रभावित किसानों में प्रबंधन के खिलाफ रोष व्याप्त है। समस्या की अनदेखी एवं लापरवाही को लेकर दर्री तहसीलदार ने प्रबंधन को नोटिस जारी कर 21 जून तक जवाब मांगा है।
एनटीपीसी धनरास में स्थित राखड़ बांध की सुरक्षा को लेकर गम्भीर नहीं है। राखड़ बांध में अतिरिक्त भराव एवं वर्षा के जल के निस्तार हेतु कोई प्रबंध नहीं किया गया है । जिसकी वजह से 14 जून को राखड़ बांध के ओवर फ्लो लैगून के मध्य स्थित मिट्टी का बांध टूट गया है । राखड़ बांध से हुई ओवर फ्लो युक्त पानी से खेतों की मेड़ ,खेतों में रोपे गए थरहा चौपट हो गया है। खेतों की उर्वरा शक्ति भी क्षीण हो गई है। तहसीलदार सोनू अग्रवाल ने 14 जून को मौका निरीक्षण किया था। जिसमें उन्होंने प्रात: 11 बजे से शाम 6 बजे तक लगातार द्रुत गति से राखड़ युक्त जल का प्रवाहित होना पाया था । जांच उपरांत दर्री तहसीलदार सोनू अग्रवाल ने एनटीपीसी प्रबंधन को उक्त लापरवाही के लिए नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर 21 जून तक जवाब मांगा है।
एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा धनरास स्थित राखड़ बांध टूटने से राखड़ युक्त जल का प्रवाह किसानों के खेतों में हुआ है। जिससे किसानों को व्यापक पैमाने पर नुकसान पहुंचा है। आपदा पूर्व उचित प्रबंधन नहीं किए जाने को लेकर एनटीपीसी प्रबंधन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उचित कार्यवाई हेतु प्रकरण सक्षम अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे।