नक्सली मुठभेड़ में आईटीबीपी के 2 जवान शहीद
वर्तमान मंथन/नारायणपुर : नारायणपुर के आसपास शुक्रवार को नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के दो जवान शहीद हो गए। आईटीबीपी के सूत्रों के मुताबिक, दंतेवाडा के सीमावर्ती इलाके करेमेटा (नारायणपुर) में फायरिंग हुई l जब 45वीं बटालियन की एक कंपनी इलाके में सर्चिंग पर निकली थी।
माओवादियों की एक छोटी सी कार्रवाई टीम द्वारा सीमाबल कर्मियों पर उस समय फायरिंग की गई जब यह 12.30 बजे शिविर से लगभग 600 मीटर की दूरी पर था।
आईटीबीपी के एक अधिकारी ने बताया कि , “नक्सलियों द्वारा फायरिंग की जवाबी कार्यवाही में सहायक कमांडेंट सुधाकर शिंदे और एएसआई गुरुमुख सिंह शहीद हो गए।”
स्थानीय पुलिस ने कहा कि हमले के बाद माओवादी एक एके-47 राइफल, दो बुलेट प्रूफ जैकेट और एक वायरलेस सेट लेकर फरार हो गए।
कदेमेता नारायणपुर से 56 किमी दक्षिण में और आईटीबीपी शिविर से मुश्किल से 1 किमी दूर स्थित है।
छत्तीसगढ़ में इस साल सुरक्षाकर्मियों पर माओवादी हमलों की कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं। पछले दिनों
20 जुलाई को नारायणपुर में नक्सलियों के घात लगाकर किए गए नक्सली हमले में आईटीबीपी का एक जवान शहीद हो गया था, जबकि एक अन्य घायल हो गया था।
मार्च में, नारायणपुर में एक आईईडी विस्फोट में पांच जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) कर्मियों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे। पुलिस के मुताबिक माओवादियों ने 20 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को ले जा रही एक बस को निशाना बनाया था।
–