भिलाई श्रमिक सभा एचएमएस यूनियन कार्यालय मैं बैठक….

भिलाई | सेक्टर 2 में यूनियन के द्वारा इस्पात कर्मचारी को ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड सेक्टर 6 भिलाई के संचालक मंडल का चुनाव 28 नवंबर 2021 को हुआ इस चुनाव में एचएमएस यूनियन की ओर से दो उप महासचिव हरिराम यादव एवं धनंजय चतुर्वेदी ने भारी मतों से चुनाव जीतने में सफलता हासिल की उनके सम्मान हेतु एच एस मिश्रा जी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई यूनियन की ओर से एच एस मिश्रा ने हरिराम यादव एवं धनंजय चतुर्वेदी को यूनियन की ओर से शाल फल देकर सम्मानित किया एवं पुष्पहार से स्वागत किया

अपने संबोधन में एच एस मिश्रा ने दोनों साथियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एचएमएस यूनियन के लिए इन दोनों साथियों की जीत से यूनियन में ऊर्जा का संचार हुआ है और इससे यह साबित होता है कि बीएसपी के कर्मी उन्हीं को चुनते हैं जो उनके बीच रहकर उनका सहयोग करते हैं और सबसे प्रेम पूर्वक व्यवहार करते हैं मिश्रा ने कहा कि अब हम सब बीएसपी के यूनियन चुनाव में अपने यूनियन को एक नंबर पर लाने के लिए पूरा जोर लगा देंगे बीएसपी के कर्मी जानते हैं

कि एचएमएस यूनियन हमेशा कर्मियों के हक के लिए संघर्षरत रहा है कभी भी दो मुंही नीति एचएमएस ने नहीं अपनाई है कार्यक्रम को सामाजिक कार्यकर्ता व व्यपारी संघ के अध्यक्ष के एन प्रेमनाथ वरिष्ठ पत्रकार अशोक पंडा कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम सिंह चंदेल उपमहासचिव डीके सिंह एवं ठेकाश्रमिक संघ के महासचिव लखविंदर सिंह ने संबोधित किया विजयी साथी हरिराम यादव एवं धनंजय चतुर्वेदी ने भी बीएसपी के समस्त मतदाताओं को एवं

यूनियन को धन्यवाद दिया और आगामी यूनियन के चुनाव में एचएमएस यूनियन के लिए पूरी ताकत लगा देने का प्रण लिया कार्यक्रम में यूनियन के वरिष्ठ सचिव व्ही के सिंह प्रवक्ता साजिद खान वरिष्ठ सचिव बी जी कारे सचिव देव सिंह चौहान टीका राम साहू राम अयोध्या रमेश सोनी वीरेंद्र साहू एच एन भारती राममिलन यादव एवं कर्यालय सचिव मती सावित्री मिश्रा उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन प्रेम सिंह चंदेल ने किया।

Leave a Comment