मध्यप्रदेश : वरिष्ठ पत्रकार सोमदत्त शास्त्री का निधन, सीएम ने जताया शोक

वरिष्ठ पत्रकार सोमदत्त शास्त्री का निधन, सीएम ने जताया शोक

VM News desk Bhopal :-

भोपाल। वरिष्ठ पत्रकार सोमदत्त शास्त्री का शुक्रवार को आकस्मिक निधन हो गया है । वे काफी समय से बीमार चल रहे थे । शुक्रवार को अचानक हालत गंभीर होने पर उनका निधन हो गया । वरिष्ठ पत्रकार शास्त्री जाने – माने कलमकारों में से एक थे और देश के कई प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में सेवाएं दे चुके हैं । शास्त्री के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह , पूर्व सीएम कमलनाथ सहित कई मंत्री , विधायक व पत्रकारों ने शोक जताया है । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि वरिष्ठ पत्रकार सोमदत्त शास्त्री के निधन की खबर दुखद है । उनका जाना पत्रकारिता ही नहीं , बल्कि मध्य प्रदेश की अपूरणीय क्षति है । ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर श्री चरणों में स्थान दें ।

Leave a Comment