-
5 टीआई ,2 एसआई सहित 20 पुलिस कर्मियों का एसपी ने जारी की नवीन पदस्थापना
कोरबा। आखिरकार सुर्खियों में रहने वाले कुसमुंडा और दीपका थाना प्रभारी बदल दिए गए हैं। एसपी अभिषेक मीणा ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 5 टीआई ,2 एएसआई सहित 20 पुलिस कर्मियों का तबादला आदेश जारी कर दिया है।इसमें कुसमुंडा व दीपका टीआई भी प्रभावित हुए हैं। हाल ही में दोनों क्षेत्रों में बढ़ती डीजल चोरी की घटनाओं ,सहित भाजपा युवा नेता नगर पालिका दीपका के नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ की गई एकपक्षीय कार्यवाई से भाजपा के शीर्ष नेताओं के आक्रोश से इसको जोड़कर देखा जा रहा है।
सोमवार को जारी नवीन पदस्थापना आदेश के तहत दीपका थाना प्रभारी हरीश टांडेकर थाना प्रभारी यातायात पूर्वी एवं कुसमुंडा थाना प्रभारी सनत सोनवानी रक्षित केंद्र कोरबा में पदस्थ किए गए हैं। कटघोरा थाना प्रभारी अविनाश सिंह दीपका के नए थाना प्रभारी होंगे। वहीं थाना प्रभारी पाली लीलाधर राठौर को कुसमुण्डा थाना की कमान दी गई है। थाना प्रभारी यातायात पूर्वी लखन पटेल कटघोरा के नए थाना प्रभारी होंगे। 2 उपनिरीक्षक सहित 20 पुलिस कर्मी नवीन तबादला आदेश से प्रभावित हुए हैं। यहाँ बताना होगा कुसमुंडा एवं दीपका थाना प्रभारी की कार्यशैली पर इस साल कई मौकों पर सवाल उठे । एसईसीएल के खदानों के आसपास बढ़ती डीजल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगा पाने में दोनों टीआई फैल रहे। वहीं हाल ही में नगर पालिका दीपका के नेता प्रतिपक्ष अनूप यादव के साथ पालिका अध्यक्ष के पति द्वारा टेंडर प्रक्रिया के दौरान समर्थकों के साथ की गई मारपीट की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी नेता प्रतिपक्ष अनूप यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की एकपक्षीय कार्यवाई को लेकर दीपका थाना प्रभारी निशाने पर रहे। भाजपा के जिला पदाधिकारियों ने पुलिस की इस कार्यवाई के विरोध दीपका थाना का घेराव कर कई आरोप लगाए थे। भाजपा के प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व ने भी इस घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल उठाए थे। प्रदेश स्तर पर बने राजनीतिक दबाव के बाद आखिरकार दोनों थाना प्रभारियों का प्रभार बदल दिया गया है।गौरतलब हो इन दोनों थाना प्रभारियों की कार्यशैली को लेकर हसदेव एक्सप्रेस ने प्रमुखता से उठाया था। जिस पर भी पुलिस कप्तान ने संज्ञान लिया है।