कोरिया :  बाढ़ में फंसे 4 बच्चों का रेस्क्यू जारी, अचानक हुई बारिश से आई बाढ़

छग में बाढ़ में फंसे 4 बच्चों का रेस्क्यू जारी

अचानक बारिश से आई बाढ़

VM News desk :-  

कोरिया जिले में बाढ़ में फंसे 4 बच्चों के लाइव रेस्क्यू का वीडियो सामने आया है l  इसमें बच्चे किसी तरह नदी के बीच चट्टान में फंसे नजर आ रहे हैं l  करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने रस्सी और सीढ़ी के सहारे 4 बच्चों की जान बचाई है l  पता चला कि सभी बच्चे घर से नहाने गए थे तभी अचानक बारिश होने लगी और बोरा नदी में फंस गया l  पूरा मामला मनेंद्रगढ़ शहर का है।

जानकारी के अनुसार मनेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन के पास बोरा नाम की पहाड़ी नदी बहती है, जो हल्की बारिश में उफान पर आ जाती है, लेकिन इससे अनजान मनेंद्रगढ़ के मौहरपारा क्षेत्र के निवासी अंशु, प्रियांशु, लक्ष्य और अरिहंत नदी में उतरेंगे l  बुधवार को। नहाने चले गए। बच्चे जब नहाने लगे तो अचानक बारिश होने लगी और नदी का बहाव बहुत तेज हो गया। सभी बच्चे नदी के बीच में बनी चट्टान में फंस गए।

 

Leave a Comment