जांजगीर-चांपा  : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालयों में शैक्षणिक एवं संविदा भर्ती

Janjgir-Champa : Academic and contractual recruitment in Swami Atmanand Excellent English Schools

 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालयों में शैक्षणिक एवं संविदा भर्ती

 सत्यापनसाक्षात्कार एवं कौशल परीक्षा का कार्यक्रम एवं समय-सारिणी जिले के बेवसाईट में है उपलब्ध

 वर्तमान मंथन/जांजगीर-चांपा : जिले में नवीन स्वीकृत कुल 08 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय एवं पूर्व में

रायपुर : शासकीय बद्रीप्रसाद पी.जी. महाविद्यालय आरंग में  डीसीए और पीजीडीसीए के सीटों में हुई वृद्धि

स्वीकृत 02 विद्यालयों की लंबित रिक्तियों के शैक्षणिक एवं अन्य पदों पर संविदा भर्ती हेतु अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। गत 13 अगस्त को  प्राप्त आवेदनों की सूची जारी कर दावा-आपत्ति आमंत्रित की गई थी।

बिलासपुर : सी.वी रमन यूनिवर्सिटी के खिलाफ याचिका दायर, गलत तरीके से डिग्री बांटने लगाया गया है आरोप

जिसका निराकरण पश्चात्  पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की नामवर,विषयवार, पदवार अंतिम सूची प्रकाशित की गई है।

Janjgir-Champa : Academic and contractual recruitment in Swami Atmanand Excellent English Schools

पात्र अभ्यर्थियों में से कुल रिक्तियों के अधिकतम 15 तक की संख्या में अभ्यर्थियों को उनके प्राविण्यता (न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों) के आधार पर प्रारंभिक रूप से अभिलेख सत्यापनसाक्षात्कार एवं कौशल परीक्षा आहुत की गई है। पदवार / विषयवार प्रावीण्यता सूची एवं अभिलेख सत्यापन, साक्षात्कार और कौशल परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम एवं समय-सारिणी जिले के बेवसाईट https://janjgir-champa.gov.in में अपलोड की गई है।  सूची पूर्णतः ऑनलाईन आवेदनों के आधार पर जारी की गई है, अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों एवं अभिलेखों के सत्यापन उपरांत साक्षात्कार कौशल परीक्षा का अवसर दिया जायेगा।

 

Leave a Comment