किन दस गानों के मुखड़े में फूल, खुशबू, वादा, चाँद, महफिल, दिलदार, कसम, रास्ता, दिल, जिगर जैसे शब्दों का उपयोग हुआ है

अलग-अलग दस गानों के मुखड़े में फूल, खुशबू, वादा, चाँद, महफिल, दिलदार, कसम, रास्ता, दिल, जिगर जैसे शब्दों का उपयोग हुआ है

VM News desk :-

पहला शब्द फूल

  1. फूल तुम्हें भेजा है खत में फूल नहीं मेरा दिल है

प्रियतम मेरे खत तो लिखना क्या ये तुम्हारे काबिल है

फिल्म सरस्वतीचंद्र

  1. फूलों का तारों का सबका कहना है,

एक हजारों में मेरी बहना है,

सारी उमर हमें संग रहना है

फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा

  1. फुल गुलाब का, लाखों में हजारों में चेहरा जनाब का

फिल्म बीवी हो तो ऐसी

  1. फिर छिड़ी रात बात फूलों की, रात है या बारात फूलों की

फिल्म बाजार

  1. फूलों सा चेहरा तेरा, कलियों सी मुस्कान है,

रंग तेरा देख के, रूप तेरा देख के, कुदरत भी हैरान है

फिल्म अनाड़ी

  1. फूल मैं भेजूं, दिल ये करता है, पर तेरा पता मालूम नहीं, मालूम नहीं

फिल्म सलमा पे दिल आ गया

  1. फूलों के रंग से, दिल की कलम से, तुझको लिखी रोज पाती

फिल्म प्रेम पुजारी

  1. फुल मांगू, ना बहार मांगू..

मैं तो सनम तेरा प्यार मांगू, मैं तो सनम तेरा प्यार मांगू

फिल्म राजा

  1. फूल फूल पे बनी तेरी तस्वीर,

फूल फूल पे लिखा है तेरा नाम, तुझे सलाम

फिल्म फूल

  1. फूल कभी जब बन जाए अंगारा,

फूल कभी जब बन जाए अंगारा,

बिजली बन के गिरे वो

फिल्म फूल बने अंगारे

दूसरा शब्द खुशबू

  1. जादू तेरी नजर खुशबू तेरा बदन

फिल्म डर

  1. तू धरती पर चाहे जहां भी रहेगी

तुझे तेरी खुशबू से पहचान लूँगा
अगर बंद हो जायेंगी मेरी आँखें
तुझे तेरी धड़कन से पहचान लूँगा

फिल्म जीत

  1. मेरी साँसों को जो महका रही है

ये पहले प्यार की खुशबू
तेरी साँसों से शायद आ रही है

फिल्म बदलते रिश्ते

  1. हमने देखी है उन आखों की महकती खुशबू

फिल्म खामोशी

  1. क्या सूरज अम्बर को छोड़ के जायेगा
    वो दिन कभी न आएगा
    क्या फूलों से खुशबू छीन ली जायेगी
    ये न कभी हो पायेगा

फिल्म सुहागन

  1. मोहब्बत हैं खुशबू मोहब्बत हैं लेहरा
    मोहब्बत पे कैसे लगाएगा पहरा

फिल्म जिगर

  1. तेरी खुशबू और तेरी सांसें कतरा कतरा सब भुलायेंगी
    सिलवटें जो तुमने छोड़ी हैं धीरे धीरे सब मिटायेंगे

फिल्म Mr. X

  1. खुशबू तुम्हारे प्यार की

फिल्म दिलवाले कभी ना हारे

  1. फूल काली चाँद सितारे ये सब क्या है
    नाम तुम्हारे नाम तुम्हारे
    खुशबू पवन रंग नज़ारे ये सब क्या है
    नाम तुम्हारे नाम तुम्हारे

फिल्म क्रांतिवीर

  1. खुश्बू हूँ मैं फूल नहीं जो मुरझाउंगा

जब जब मौसम लहरायेगा मैं आ जाऊंगा

फिल्म शायद

तीसरा शब्द वादा

  1. वादा करले साजना

फिल्म हाथ की सफाई

  1. वादा करो नहीं छोड़ोगे तुम मेरा साथ

फिल्म आ गले लग जा

  1. वादा रहा प्यार से प्यार का अब ना होंगे जुदा

फिल्म खाकी

  1. वादा ना तोड़

फिल्म दिल तुझको दिया

  1. वादा तेरा वादा

फिल्म दुश्मन

  1. वादा है ये तुझ से मेरे सनम

फिल्म वादा

  1. वादा करो जानम

फिल्म सबसे बड़ा रुपैया

  1. मिलने की तुम कोशिश करना वादा कभी ना करना

फिल्म दिल का क्या कसूर

  1. कितना प्यारा वादा है इन मतवाली आखों का

फिल्म कारवां

  1. जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा

फिल्म ताज महल

चौथा शब्द चांद

  1. चांद सी महबूबा हो मेरी ऐसा मैंने सोचा था

फिल्म हिमालय की गोद में

2.चांद मेरा दिल दिल चांदनी हो तुम

फिल्म हम किसी से कम नहीं

  1. चांद से पर्दा किजिए

फिल्म आओ प्यार करें

  1. मैंने पूछा चांद से कि देखा है कहीं मेरे यार सा हसीं

फिल्म

  1. गवाह हैं चांद तारे

फिल्म दामिनी

  1. खोया खोया चांद खुला आसमान आखों में सारी रात जाएगी

फिल्म काला बाजार

  1. चांद सिफारिश जो करता

फिल्म फना

  1. चौदहवीं का चाँद हो, या आफ़ताब हो

जो भी हो तुम खुदा कि क़सम, लाजवाब हो

फिल्म चौदहवीं का चाँद

  1. चाँद छुपा बादल में

शरमा के मेरी जाना

सीने से लग जा तू

बलखा के मेरी जाना

फिल्म हम दिल दे चुके सनम

  1. धीरे धीरे चल चांद गगन में

फिल्म लव मैरिज

पांचवा शब्द महफिल

  1. यह दुनिया ये महफिल मेरे काम की नहीं

फिल्म हीर रांझा

  1. गा रहा हूं इस महफिल में आपकी मोहब्बत है

आज मैं जो कुछ भी हूं आपकी इनायत है

फिल्म दिल का क्या कसूर

  1. तेरी महफिल में ही तुझको वो तमाशा दिखाउंगी
    कल जिसने मुझको नचाया आज उसको नचाउंगी

फिल्म बदले की आग

  1. तेरी महफिल से ये दीवाना चला जाएगा

फिल्म जुनून

  1. महफिल से उठ जाने वालों तुम लोगों पर क्या इल्जाम

फिल्म दूर का चांद

  1. पलकों के पीछे से क्या तुमने कह डाला

फिर से तो फ़रमाना

नैनों ने सपनों की महफ़िल सजाई है तुम भी ज़रूर आना

पलकों के पीछे से क्या तुमने कह डाला

फिल्म तलाश

  1. हम छोड़ चले इस महफिल को

फिल्म जी चाहता है

  1. तेरी महफ़िल में किस्मत आज़मा कर हम भी देखेंगे
    घड़ी भर को तेरे नज़दीक आकर हम भी देखेंगे
    अजी हाँ हम भी देखेंगे

फिल्म मुगले आज़म

  1. महफिल में सितारों की रात तेरा जिक्र भी चलता है

फिल्म अनोखा अंदाज

  1. ये महफ़िल सितारों की, रात ये बहारों की

ऐसे में छेड़ दे तराना कोई प्यार का

फिल्म अरब का सौदागर

छठा शब्द दिलदार

1 हम यार हैं तुम्हारे दिलदार हैं तुम्हारे

फिल्म

  1. मेरा यार बड़ा दिलदार बड़ा सोना

फिल्म जानवर

  1. चलो दिलदार चलो चांद के पार चलो

फिल्म पाकीजा

  1. दिल दीवाने का डोला दिलदार के लिए

फिल्म तहलका

  1. दिल ना लगाना दिलदार सारे झूठे हैं

फिल्म आज का बॉस

  1. इश्क हैं जिन्दगी जिन्दगी प्यार हैं

दर्द ए दिल की दवा सिर्फ दिलदार है

फिल्म इश्क है तुमसे

  1. जब दिल ना लगे दिलदार हमारी गली आ जाना

फिल्म कुली नंबर वन

  1. ओ मेरे दिलदार अरे न कर तू इंकार
    मेरे दिल में बसना
    मेरी आँखों में रहना

फिल्म चोरों का चोर

  1. दिल का नज़राना ले ओ दिलदार ले
    ये सच्चा प्यार है मेरा प्यार ले

फिल्म चालाक

  1. दिल लेना खेल है दिलदार का

फिल्म जमाने को दिखाना है

सातवां शब्द कसम

  1. सच कहते हैं हम
    कसम कसम से
    कसम कसम से हमें प्यार हो गया

फिल्म जानवर

  1. आग लगे जल जाए दुनिया कुछ भी नजर न आये
    होके जुदा जीने से अच्छा आशिक ही मर जाए

कसम से कसम से ओ रब्बा कसम से
अब न जुदाई

फिल्म आई मिलन की रात

  1. कसम क्या होती है

फिल्म कसम

  1. मेरे सनम तेरे सर की कसम

फिल्म मजबूर

  1. तुम्हें अपना बनाने की कसम खाई है

फिल्म सड़क

  1. मेरी कसम तेरी कसम

फिल्म हस्ती

  1. कसम की कसम

फिल्म मैं प्रेम की दीवानी हूं

  1. माहिया तेरी कसम

फिल्म घायल

  1. मेरे महबूब तुझे मेरे मोहब्बत की कसम

फिल्म मेरे महबूब

  1. सांस आती है साँस जाती है
    सिर्फ मुझको है इंतज़ार तेरा
    आंसुओं की घटाएं पी पी के
    अब तो कहता है यही प्यार मेरा
    ज़िंदा रहने के लिए तेरी कसम
    इक मुलाक़ात ज़रूरी है सनम

फिल्म सिर्फ तुम

आठवां शब्द रास्ता

  1. एक रास्ता है जिंदगी जो थम गए तो कुछ नहीं

फिल्म– काला पत्थर

  1. रास्ता जो मिल गया है

फिल्म दूध का कर्ज

  1. ये हरियाली और ये रास्ता

इन राहों पर तेरा-मेरा जीवन भर का वास्ता

फिल्म हरियाली और रास्ता

  1. मेहरबानी नहीं तुम्हारा प्यार माँगा है

तुम्हें मंज़ूर है तभी तो यार माँगा है

गैरों के डर से तेरे शहर से

है कसम रिश्ता तोडूं ना

तेरा रास्ता मैं छोडूं ना

फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस

  1. कहो कैसे रास्ता भूल पड़े

फिल्म बड़े दिलवाला

  1. सो गया ये जहां सो गया आसमान

सो गयी है सारी मन्ज़िलें
ओ सारी मन्ज़िलें सो गया है रास्ता

फिल्म तेजाब

  1. तेरी बंजारन रास्ता देखे
    कब आएगा मेरे बंजारे

फिल्म बंजारन

  1. वादियां मेरा दामन, रास्ते मेरी बाहें

जाओ मेरे सिवा, तुम कहाँ जाओगे
वादियां मेरा दामन…

फिल्म अभिलाषा

9.एक ही रास्ता जिसपे
चुपचाप सर को झुकाए हुए
बंद आँखें किये
लोग चलते हैं सारे जनम

फिल्म गली बॉय

  1. छोड़ दिया वो रास्ता
    जिस रास्ते से तुम थे गुज़रे
    तोड़ दिया वो आईना
    जिस आईने में तेरा अक्स दिखे

फिल्म बाजार

नौवां शब्द दिल

  1. दिल तो है दिल

दिल का एतबार क्या कीजे

फिल्म मुकद्दर का सिकंदर

  1. पल पल दिल के पास तुम रहती हो

फिल्म ब्लैकमेल

  1. और इस दिल में क्या रखा है

तेरा ही नाम छुपा रखा है

फिल्म ईमानदार

  1. तेरी मुहब्बत ने दिल में मुकाम कर दिया

फिल्म रंग

  1. ओ मेरे दिल के चैन

फिल्म मेरे जीवन साथी

  1. दिल क्या करे जब किसी को किसी से प्यार हो जाए

फिल्म जूली

  1. तस्वीर तेरी दिल में जबसे हमने उतारी है

फिल्म माया

  1. मेरे दिल में आज क्या है तू कहे तो मैं बता दूं

फिल्म दाग

  1. ये दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं हम क्या करें

फिल्म इज्जत

  1. हर दिल जो प्यार करेगा वो गाना गाएगा

दीवाना दूसरों में पहचाना जाएगा

फिल्म संगम

दसवां शब्द जिगर

1 जान ए जिगर जानेमन तुझको है मेरी कसम

तू जो मुझे ना मिली मर जाऊंगा मैं सनम

फिल्म आशिकी

  1. नजर में तू जिगर में तू

फिल्म आंदोलन

  1. जाने जिगर दुनिया में तू सबसे हसीन है

फिल्म पुकार

  1. दिल जाने जिगर तुझ पे निसार किया है

फिल्म साजन चले ससुराल

  1. मेरे महबूब मेरी जान ए जिगर

फिल्म पायल

  1. दिल जिगर नजर क्या है

फिल्म दिल का क्या कसूर

  1. नजर के सामने जिगर के पास

कोई रहता है वो हो तुम

फिल्म आशिकी

  1. दर्द ए दिल दर्द ए जिगर दिल में जगाया अपने

फिल्म कर्ज

  1. बीड़ी जलइले जिगर से पिया जिगर मा बड़ी आग है

फिल्म ओमकारा

  1. जाने कहां मेरा जिगर गया जी

अभी अभी यही था किधर गया जी

फिल्म मिस्टर एंड मिसेज 55

 

 

Leave a Comment