आपदा की घड़ी में कुछ दुकानदार दैनिक उपयोगी सामान में मचा रहे है लूट
वर्तमान मंथन/दुर्ग : जिस प्रकार पिछले कोरोनाकाल में लॉकडाउन के दौरान दैनिक उपयोगी वस्तुए जैसे की किराना सामान, आलू प्याज, राशन सामान,सब्जीया, फल एवं दूध का मूल्य निर्धारण प्रशासन द्वारा किया गया था l लेकिन इस बार प्रशासन ने लोगो की कोई सुध तक नही ली न ऐसे कोई आदेश जरी किये जिससे की दैनिक उपयोगी वस्तुओ का मूल्य निर्धारण कर सके l दुकानदार एवं व्यापारीगण आलू पयद एवं अन्य दैनिक उपयोगी वस्तुओ को मनमर्जी रेट में बेच रहे है जिसके चलते आम लोगो की जिंदगी दुस्वार हो गयी है,लोगो को राशन एवं सब्जिओ के लाले पड़ गये है,15 रुए किलो में बिकने वाला आलू एवं प्याज को 40 से 50 रूपये में बेचा जा रहा है l इस आपदा के समय में कई ऐसे दुकानदार है जो गरीब को लूटने में कोई कसर नही छोड़ रहे है l ज्यादा रेट में सामान बेचने वालो के लिए प्रशासन ने शिकायत के लिए फोन नंबर तो जारी किये है लेकिन दिए गए नंबर में फोन लगाने पर फ़ोन अधिकतर इंगेज आता है और अगर रिंग चला भी गया तो फोन उठाने की जहमत भी नही उठाते है l तो ऐसे में कालाबाजारी को रोकने में शासन एवं प्रशासन किस हद तक सख्त कदम उठाती है यह देखना है l