कैसा रहेगा आपका आज का दिन (14 नवंबर 2021)

मेष राशि :– व्यर्थ परिश्रम, विभ्रम, धन का व्यय, कुछ आरोप, वातावरण से मन में बेचैनी होगी।
वृष राशि – थकावट व स्थिरता का वातावरण मन संदिग्ध रखे, धन प्राप्त होकर जाता रहेगा।
मिथुन राशि – धन का लाभ, आशानुकूल सफलता का हर्ष होगा, कार्यगति में सुधार होगा।

कर्क राशि – मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि, कहीं तनाव होने से हानि भी संभव है, धैर्य से काम लें।

सिंह राशि – आनंदवर्धक योजना बनेगी, परिश्रम से सफलता, कार्य-योजना अनुकूल होगी।

कन्या राशि – दूसरों के कार्यों में हस्ताक्षेप से तनाव होगा, मनोबल उत्साहवर्धक होगा।

तुला राशि – मानसिक बेचैनी, शारीरिक स्थिरता तथा कार्य-व्यवसाय में बाधा होगी।

वृश्चिक राशि – आशानुकूल सफलता, कार्यगति में सुधार, योजना फलीभूत होगी।

धनु राशि – तनाव, क्लेश व अशांति, मानसिक बेचैनी, असमर्थता का वातारण होगा।

मकर राशि – आकस्मिक स्त्री-वर्ग का समर्थन मिले, साधन सम्पन्नता के योग बन जायेंगे।

कुंभ राशि – अधिकारी वर्ग का समर्थन, चिन्ता व व्यग्रता असमंजस में रखेगी, धैर्य रखें।

मीन राशि – योजनायें फलीभूत हों, परिश्रम से सफलता अवश्य ही मिलेगी, ध्यान रखें।

Leave a Comment