राशिफल: कैसा रहेगा आपका आज का दिन (15 नवंबर 2021)

मेष राशि :– अधिकारियों का समर्थन फलप्रद होगा, कार्य कुशलता से संतोष होगा, समय का ध्यान रखें।

वृष राशि – शारीरिक क्षमताओं में कमी, उदासीनता, विरोधी तत्वों से बचिये, रुके कार्य बनेंगे।

मिथुन राशि – विशेष कार्य स्थिगित रखें, दूसरों के कार्यों में परेशानी, चिन्ता बनेगी, ध्यान से कार्य करें।

कर्क राशि – तनाव, धन और समर्थ फलप्रद हो, महत्व के सभी कार्य एक-एक कर समय पर बना लें।

सिंह राशि – चिन्ता, विभ्रम तथा अशांति से बचिये, विरोधी तत्व परेशान अवश्य करेंगे।

कन्या राशि – व्यर्थ क्लेश व अशांति से बचिये, विरोधी तत्व आपको अवश्य परेशान करेंगे सावधान रहें।

तुला राशि – प्रयत्न सफल हो, मित्र-वर्ग से तनाव व अशांति, मानसिक विभ्रम अवश्य बनेगा।

वृश्चिक राशि – कार्य-कुशलता से संतोष, सामाजिक कार्यों में प्रभुत्व वृद्धि होगी, समय का ध्यान रखें।

धनु राशि – चिन्ता निवृत्ति, अर्थ लाभ, योजनायें फलीभूत हेंगी, समय का ध्यान अवश्य रखें।

मकर राशि – मान-प्रतिष्ठा बाल-बाल बचे, कार्य बनेंगे, घटना का शिकार होने से बचें।

कुंभ राशि – किसी आरोप से बचिये, कार्यगति अनुकूल होगी, सावधानी से कार्य करें।

मीन राशि – स्थिति नियंत्रण में रखें, स्त्री-वर्ग से तनाव, क्लेश व अशांति की स्थिति बनेगी।

Leave a Comment