7 दिनो तक करता रहा युवती से दुष्कर्म, मना किया तो वायरल की फोटो
प्राप्त जानकारी के अनुसार नवपारा की रहने वाली एक युवती को दो साल पहले दुगली के बेधवापथरा गांव निवासी प्रलेश नेताम ( 21) के बारे में पता चला l इसके बाद लड़की 6 से 8 अगस्त के बीच अपने दोस्त के भाई की शादी में शामिल होने के लिए मुरुमातारा गांव गई थी l लड़कों की तरफ से प्रलेश भी शादी में पहुंचा। लड़की और प्रलेश जब दोबारा मिले तो दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। इस बीच, प्रलेश ने उसे प्रपोज किया।
10 अगस्त को शादी के बाद प्रलेश लड़की को बेधवापथरा स्थित अपने घर ले गया। इधर प्रलेश लड़की से शादी का प्रलोभन देकर उसे अपने साथ रोक लिया l इसके बाद दोनों करीब 7 दिनों तक साथ में रहे । युवती का आरोप है कि इस दौरान प्रलेश ने उनके साथ उनका बार बार शारीरिक शोषण किया आए दिन उससे साथ जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा। उससके बाद एक दिन युवती को एक दिन पास के जंगल में ले जाया गया और उसकी अश्लील तस्वीरें भी खींचीं।
इसके बाद आरोपी ने युवती को शादी करने से मना कर दिया और किसी को बताने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद भी आरोपी ने लड़की को नहीं छोड़ा। अलग-अलग नंबरों से युवती को फोन करता रहा किया और मन करने पर फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। लड़की के मना करने पर उसकी फोटो वाट्सएप पर वायरल हो गई। आरोपी ने 18 अगस्त को लड़की को फोन पर भी इसकी सूचना दी।