CSPDCL : कार्यपालक निदेशक ने विभागीय कार्यों की प्रगति पर ली समीक्षा बैठक बकाया राशि, लाइन लॉस कम करने एवं पूरी सजगता से कार्य करने के दिये निर्देश  

Executive Director took review meeting on the progress of departmental works, gave instructions to reduce the arrears, line loss and work with utmost care.

कार्यपालक निदेशक ने विभागीय कार्यों की प्रगति पर ली समीक्षा बैठक

बकाया राशि, लाइन लॉस कम करने एवं पूरी सजगता से कार्य करने के दिये निर्देश   

वर्तमान मंथन/दुर्ग :  छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL), दुर्ग क्षेत्र के रायपुर नाका स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय में कार्यपालक निदेशक (ED) श्री संजय पटेल ने दुर्ग क्षेत्र के सभी संभागों के कार्यपालन अभियंताओं की बैठक लेकर संभागवार कार्यों की समीक्षा एवं फीडरवार वितरण हानि की विस्तृत जानकारी ली। बैठक में अधीक्षण अभियंता श्री एस.आर.बांधे, श्री ए.के.गौराहा सहित दुर्ग, भिलाई, बालोद, बेमेतरा, साजा, दुर्ग शहर, भिलाई पूर्व एवं भिलाई पष्चिम के कार्यपालन अभियंता उपस्थित हुए। श्री पटेल ने बकाया वसूली, लाईन लॉस, मीटर रिप्लेशमेन्ट की प्रगति, स्पाट बिलिंग, फोटो स्पाट बिलिंग, ट्रांसफार्मर रिप्लेशमेंट, फेल ट्रांसफार्मरों की मरम्मत, पंप कनेक्षन एवं विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों की संभाग वार जानकारी हासिल की।

श्री पटेल ने संभागों से प्राप्त जानकारी की समीक्षा करते हुए मैदानी अधिकारियों को पूरी सजगता के साथ बेहतर कार्य करने, लाइन लास में कमी लाने एवं बकाया वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यमान निम्नदाब एवं उच्चदाब लाईनों पर सतत् निगरानी रखने एवं वितरण उपकरणों में आने वाली खराबी को यथासंभव सुधार करने पर जोर दिया। कार्यपालक निदेशक ने उपसंभाग कार्यालय एवं वितरण केन्द्रों से संबधित 33/11 के.व्ही. लाइनों के तकनीकी व्यवधानों पर चर्चा करते हुए निदान के उपाय भी सुझाए। उन्होंने सतत् विद्युत व्यवस्था बनायें रखने के लिए सभी मैदानी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। श्री पटेल ने दोशपूर्ण मीटरों को रिप्लेस करने एवं उपभोक्ताओं के सहीं मोबाइल नंबर टैग करने की समझाइस दी। उन्होंने मैदानी अधिकारियों से अंडरलोडेड ट्रांसफार्मरों के सही उपयोग की कार्ययोजना बनाने कहा।

श्री पटेल ने सभी अधिकारियों को सजग रहकर कंपनी द्वारा निर्धारित समस्त जिम्मेदारियों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्रदाय करते हुए सभी षिकायतों का त्वरित गति से निवारण किया जाना सुनिष्चित करें। समीक्षा बैठक में कार्यपालन अभियंता श्रीमती सनीली चैहान एवं श्रीमती ममता कष्यप भी उपस्थित रहीं।

 

Leave a Comment