साजा संभाग के कार्यों का जायजा लेने पहुंचे कार्यपालक निदेशक
उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सुविधा प्रदान करने मोहगांव फीडर को सेपरेट करने के दिए निर्देश
वर्तमान मंथन/दुर्ग : छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी लिमिटेड CSPDCL, दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री संजय पटेल ने साजा संभाग पहुंचकर वहां के विद्युतीय व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता एवं अन्य अधिकारियों की बैठक लेकर साजा संभाग में विद्युत विकास एवं विभागीय कार्यों की प्रगति पर विस्तृत जानकारी लेकर समीक्षा की। श्री पटेल ने 132/33 के.व्ही.सबस्टेशन साजा में लोडेड एवं लंबी 33 के.व्ही. मोहगांव फीडर को सेपरेट करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। श्री पटेल ने बताया कि मोहगांव फीडर लंबी होने के कारण लोड अधिक है एवं आॅधी-तूफान के दौरान आने वाली फाल्ट को खोजना बहुत कठिन होता है। इस समस्या को दूर करने के लिए मोहगांव फीडर को सेपरेट करने का निर्णय लिया गया है, जिससे क्षेत्र के उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्बाध विद्युत की आपूर्ति हो सकेगी।
उन्होंने बकाया राजस्व वसूली, स्पॉट बिलिंग, स्टॉप डिफेक्टिव मीटर रिप्लेसमेंट, कन्ज्यूमर टैगिंग एवं बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं के लाइन विच्छेदन सहित अन्य विभागीय कार्यों की प्रगति पर विस्तार पूर्वक जानकारी ली तथा लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिष्चित करने के निर्देष दिये। श्री पटेल ने संभाग में निर्बाध विद्युत व्यवस्था बनाये रखने एवं उपभोक्ताओं के विद्युत संबंधी समस्याओं के त्वरित निदान हेतु कार्यवाही सुनिष्चित करते हुए विद्युत लाइनों के व्यवधान पर सतत निगरानी रखने एवं विद्युत उपकरणों में आने वाली खराबी को षीघ्र सुधार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने मैदानी कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण प्रदान करने एवं सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन सुनिष्चित करने के निर्देष दिये। इस दौरान श्री पटेल ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यालय में पर्याप्त दूरी बनाकर बैठने, मास्क एवं हैंड सेनेटाइजर का अनिवार्यतः उपयोग करने एवं जल्द से जल्द वैक्सीन लगाने की सलाह दी। श्री पटेल ने बिजली बिल जमा करने के लिए आॅनलाईन पेमेन्ट या ‘‘मोर बिजली एप’’ की उपयोगिता का उपभोक्ताओं के बीच ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने की सलाह दी। इस दौरान ट्रांसमिषन कंपनी के अधीक्षण अभियंता श्री एस.के.भूआर्य एवं कार्यपालन अभियंता श्री एस.के.चैहान, साजा संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री डी.के.रात्रे, सहायक अभियंता श्री दीक्षांत चुरेन्द्र उपस्थित रहे।