cspdcl : जेवरा-सिरसा एवं हथखोज उपकेंद्र के कार्यों का जायजा लेने पहुंचे कार्यपालक निदेशक

हाई स्कूल परीक्षा परिणाम २०२०

जेवरा-सिरसा एवं हथखोज उपकेंद्र के कार्यों का जायजा लेने पहुंचे कार्यपालक निदेशक

वर्तमान मंथन/दुर्ग : छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र CSPDCL DURG  के कार्यपालक निदेशक श्री संजय पटेल 33/11 के.व्ही.उपकेंद्र जेवरा-सिरसा एवं हथखोज के कार्यों का जायजा लेने पहुचे। श्री पटेल ने क्षेत्र में चल रहे कृषि पंपो के विद्युतीकरण एवं इंडस्ट्रियल फीडर मेंटेनेंस के कार्यों का जायजा लिया। उनके द्वारा अधिकारियों से लो वोल्टेज संबंधी समस्याओं को दूर करने एवं कृशि पंप के कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

श्री पटेल ने क्षेत्र में चल रहे कृषि पंपो के विद्युतीकरण एवं इंडस्ट्रियल फीडर मेंटेनेंस के कार्यों का जायजा लिया। उनके द्वारा अधिकारियों से लो वोल्टेज संबंधी समस्याओं को

निरीक्षण के दौरान कार्यपालक निदेशक द्वारा सबस्टेशनों के उचित रख-रखाव से संबंधित निर्देश अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने उपभोक्ता षिकायतों पर त्वरित निराकरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। श्री पटेल ने सभी फीडरों पर चलने वाले विद्युत लोड की जानकारी लेकर निर्बाध विद्युत व्यवस्था बनाए रखने के आवष्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को प्रसारित किए। सबस्टेशनों के अंतर्गत आने वाले समस्त ग्रामों के विद्यमान विद्युत उपकरणों एवं 33/11 के.व्ही.लाइनों के उचित रखरखाव, वितरण ट्रांसफार्मरों की यथास्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी ली। विद्युत व्यवस्था के परिप्रेक्ष्य में उन्होंने कहा कि वितरण ट्रांसफार्मरों एवं लाइनों के उपकरणों पर सतत निगरानी रखी जाए एवं विफल होने की स्थिति में इन्हें बदलने की त्वरित कार्यवाही हो।

श्री पटेल ने कार्यालय में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाते हुए कार्यालय में पर्याप्त दूरी बनाकर बैठने, मास्क एवं हैंड सेनेटाइजर का अनिवार्यतः उपयोग करने एवं जल्द से जल्द टीका लगवाने की सलाह दी। श्री पटेल ने कर्मचारियों से कहा कि बिल जमा करने आने वाले उपभोक्ताओं को आँनलाईन पेमेन्ट या ‘‘मोर बिजली एप’’ के माध्यम से भुगतान करने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने अभियंताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी उपकेंद्रों एवं वितरण केंद्रों के दीवारों में वहां पदस्थ अधिकारियो एवं कर्मचारियों के दूरभाश नंबर चस्पा करें जिससे कि उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। इस दौरान अधीक्षण अभियंता श्री ए.के.गौराहा एवं श्री एस.आर.बांधे, कार्यपालन अभियंता श्री अजीत कुमार बिजौरा, सहायक अभियंता श्री नवीन साहू, श्री एस.के.कुमार एवं श्री मनीष अग्रवाल तथा कनिश्ठ अभियंता श्री दिनेश गुप्ता भी उपस्थित रहे।

 

 

 

Leave a Comment