फर्जी बिल से पंचायतो से 47 लाख का गबन, 4 सचिव सस्पेंड,4 के खिलाफ ऍफ़ आई आर
वर्तमान मंथन/बिलासपुर : गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में फर्जी बिल से 14 वे वित्त आयोग की राशि का गबन करने के आरोप में 5 पंचायत सचिवो को निलंबित कर दिया है l इनमे से एक पंचायत सचिव के साथ साथ 4 अन्य पंचायत सचिव के खिलाफ ऍफ़ आई आर दर्ज किया गया है l
दरअसल बात यह है कि गौरेला पेंड्रा मरवाही में अभी जिला पंचायत का गठन नहीं हुआ है बिलासपुर जिले से ही इसका सञ्चालन होता है l गौरेला पेंड्रा मरवाही के परियोजना निदेशक से प्राप्त जानकारी के अनुसार माला डांड के सरपंच सोनू सिंह, आर्मी पंचायत सचिव गुलाब सिंह तेलागम, ठेकेदार मधुकर द्विवेदी कम्पूटर आपरेटर अजित मरकाम और मटेरियल सप्लायर अर्जुन सिंह मार्को ने फर्जी बिल लगाकर पंचायत की राशि का गबन किया l इन लोगो ने अलग अलग स्वीकृति कार्यो के नाम पर राशि निकली जबकि किसी तरह का निर्माण कार्य उन्होंने नहीं करायाl इसके बाद पंचायत सचिव को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ साथ ही साथ कम्पूटर आपरेटर एवं ठेकेदार के खिलाफ भी ऍफ़ आई आर दर्ज करायी गयी है l
इसके अलावा पुणे के पंचायत सचिव हरिलाल केवट, भदरौली के पंचायत सचिव कमलेश सिंह श्याम, उसाद के पंचायत सचिव गया प्रसाद को भी राशि गबन करने के मामले में सस्पेंड किया गया हयाई l इन पंचायतो में कुल 46 लाख 55 हजार के फर्जी आहरण का पता चला है l