मानिकपुर गांव में हाथियों ने उत्पात मचाया, तोड़े ग्रामीण के मकान

कोरबा। 8 हाथियों का दल जिले के एतमा नगर रेंज में पहुंच गया है। इस दल ने बीती रात मानिकपुर गांव में जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने पंचराम पिता गणेशराम यादव नामक ग्रामीण के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया।
हाथियों के अचानक मानिकपुर पहुंचने व मकान तोडऩे जाने की सूचना पर वन विभाग का अमला आज सुबह मौके पर पहुंचा और हाथियों द्वारा रात में किये गए नुकसानी का आंकलन करने के साथ ही उसकी निगरानी में जुट गया है। रेंजर खान ने बताया कि वन विभाग द्वारा क्षेत्र में मुनादी करा दी गई है और ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने की सलाह दी जा रही है। वहीं पसान रेंज में लगातार उत्पात मचाकर ग्रामीणों एवं वन विभाग के नाकों में दम कर देने वाले तीन हाथियों का समूह आज कोरिया जिले का रूख कर लिया।
इन हाथियों को आज सुबह कोरिया जिले के खडग़वां वन परिक्षेत्र के जंगल में विचरण करते हुए देखा गया। हाथियों के कोरिया जिला जाने से वन विभाग व ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। इससे पहले हाथियों ने पसान रेंज के अलग.अलग गांवों में पहुंचकर कई ग्रामीणों के मकान तोड़ दिये थे। हाथियों के उत्पात से ग्रामीण काफी भयभीत थे।

Leave a Comment