कांग्रेस के ढाई वर्ष के कार्यकाल में अबूझमाड़ सहित प्रदेश का विकास थम सा गया है : केदार कश्यप

  • अबूझमाड़ के कुरूसनार में लगाई जन चौपाल

नारायणपुर। जिले के अबूझमाड़ के कुरूसनार मे जन चौपाल लगाकर पूर्व शिक्षा मंत्री व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस ने ढाई वर्ष के कार्यकाल में पूरे छतीसगढ को बदहाल कर दिया है। उन्होने कहा कि पहले कांग्रेस के कार्यकाल में अबूझमाड़ मे प्रवेश वर्जित था लेकिन प्रदेश मे जब भाजपा की सरकार आयी तो अबूझमाड़ के विकास के लिए इसे खोला गया। भाजपा सरकार की सोच थी कि अबूझमाडीया भी देश दुनिया व विकास के साथ जुड़े लेकिन आज प्रदेश में विगत ढाई सालो से कांग्रेस की लबरी सरकार सत्ता मे है तब से अबूझमाड़ सहित प्रदेश का विकास थम सा गया है। श्री कश्यप ने कहा कि भूपेश सरकार को मतलब है तो सिर्फ और सिर्फ शराब बेचने तक सीमित रह गया है। आज प्रदेश का हर तबका सरकार की नीति व रीति से हैरान-परेशान है।
इस दौरान नारायणपुर भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन व जिला पंचायत सदस्य प्रताप मंडावी ने भी सम्बोधित करते हुये प्रदेश की कांग्रेस सरकार को विकास विरोधी सरकार बताया साथ ही झूठ की नीव मे टिकी भूपेश सरकार की बुनियाद ज्यादा दिनो तक नही है। इस अवसर पर भाजपा नेता रतन दुबे, मंगडू नूरेटी, संदीप झा, संजय तिवारी, सत्यनारायण उसेंडी, रोहित नेताम, संतोष नूरेटी, शान्ती नेताम, कमली पोटाई, बुधराम उईके सहित ग्रामवासी मौजूद थे।

Leave a Comment