सड़क हादसे में प्रधानाध्यापक की मौत
अनियंत्रित होकर कार नाले में गिरी
VM News desk :-
दुर्ग जिले के नेवई थाना क्षेत्रान्तर्गत हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूल के प्रधानाध्यापक की मौत हो गई है l यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह अपने दोस्त के घर से वापस लौट रहा था। अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले में जा गिरी। हादसे में प्रधानाध्यापक कार के अंदर ही फंस गए। घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह क्रेन की मदद से कार को वापस खींचा गया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।
यह हादसा यहां वीआईपी नगर रिसाली के पास स्थित नाले में कार के गिरने से हुआ। प्रधानाध्यापक की पहचान वेदप्रकाश ( 48) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार में उसका एक साथी भी मौजूद था, लेकिन उसने किसी तरह कार से उतरकर अपनी जान बचाईl उसके दोस्त ने आसपास के लोगों की मदद से क्रेन के जरिए कार को नाले से बाहर निकालाl कार से बाहर निकलने के बाद, प्रधानाध्यापक की सांसे चल रही थी l अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।
रसमदा स्कूल के प्राचार्य तारम ने बताया कि वेदप्रकाश तीन साल से रसमडा स्कूल में तैनात थे l वेदप्रकाश अपने काम को लेकर गंभीर थे, लेकिन इस हादसे ने वेदप्रकाश की जान ले ली। वह दो बेटियों और पत्नी के साथ रिसाली क्षेत्र के मैत्रीनगर में रहता था। वेदप्रकाश मूल रूप से दुर्ग जिले के धौराभाठा ग्राम धमधा प्रखंड का रहने वाला था l स्कूल के सभी शिक्षकों ने वेदप्रकाश को अंतिम विदाई दी।