दुर्ग :  महापौर धीरज बाकलीवाल ने बोरसी बाजार का किया औचक निरीक्षण बोरसी हाट बाजार से अतिक्रमण हटेगा

Durg: Mayor Dheeraj Bakliwal did surprise inspection of Borsi market Encroachment will be removed from Borsi Haat market

महापौर धीरज बाकलीवाल ने बोरसी बाजार का किया औचक निरीक्षण

बोरसी हाट बाजार से अतिक्रमण हटेगा

साइन बोर्ड, तार घेरा लगेगा

  VM News desk Durg :-

दुर्ग के महापौर धीरज बकलीवाल ने बुधवार को बोरसी हाट बाजार का निरीक्षण किया. मार्केट में पसरी गन्दगी एवं सफाई नहीं होने की शिकायत सब्जी व्यापारियों ने महापौर से की, जिसके आधार पर वार्ड सुपरवाइजर को बुलाकर साफ-सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए. उन्होंने बाजार के व्यापारियों से कहा कि व्यापारियों को जो दुकानें आवंटित की गई हैं, वो अपनी दुकानों को किसी अन्य व्यापारी को किराए पर न दें।

किराये में दुकान दिए जाने की जानकारी मिलने के बाद दुकान का आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा। व्यापारियों ने महापौर से सड़क किनारे हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग की. बाजार के सामने से अतिक्रमण हटाने के निर्देश महापौर ने दिए. महापौर ने कहा कि बाजार के सामने मुख्य द्वार पर एक नोटिस बोर्ड लगाया जाना चाहिए ताकि बाजार को दूर से देखा जा सके, और बाजार के चारों ओर जालीदार तार लगाए जाएं ताकि मवेशी प्रवेश न कर सकें।

 

Leave a Comment