दुर्ग :  सड़क पर बैठे मवेशी को टैंकर ने कुचला, 3 की घटना स्थल पर मौत

Durg: Cattle sitting on the road was crushed by the tanker, 3 died on the spot

सड़क पर बैठे मवेशी को टैंकर ने कुचला, 3 की घटना स्थल पर मौत

वर्तमान मंथन/दुर्ग : कोतवाली थाना क्षेत्र के गंजपारा डिस्टिलरी के सामने बीती रात तेज रफ़्तार से आती हुई एक तेल टैंकर ने सड़क पर बैठे चार मवेशियों को कुचल दिया l  हादसे में तीन मवेशियों की घटनास्थल  पर ही मौत हो गई। एक जानवर को घायल अवस्था में इलाज के लिए गौठान ले जाया गया।

पुलिस से प्राप्त  जानकारी के अनुसार गंजपारा निवासी आतिश दीप की शिकायत के आधार पर टैंकर PB03BB1066 के चालक के खिलाफ धारा 279 और 429 के तहत मामला दर्ज किया गया है l  यह घटना करीब 3.30 बजे की है। आतिश दीप  सुबह की सैर के लिए घर से निकला था। इसी बीच डिस्टिलरी के सामने उन्होंने पुलगांव की ओर से आ रहे टैंकर को मवेशियों को कुचलते देखा और देखते ही देखते चालक फरार हो गया l  इधर इस तरह से लगातार हो रही घटनाओं के बाद सड़क पर बैठे पशुओं को हादसों से बचाने के लिए यातायात व जिला पुलिस एक सप्ताह से सड़क सुरक्षा अभियान चला रही है l  सड़क पर बैठे जानवरों के सींगों पर लाल रेडियम लगाया जा रहा है। जिससे कि मवेशियों को हादसों से बचाया जा सके।

 

Leave a Comment