दुर्ग : सहकारी समितियों में 31 हजार क्विंटल धान खराब

सहकारी समितियों में 31 हजार क्विंटल धान खराब

VM News desk :-  

जहा एक ओर सरकार ने धान खरीदी की तैयारी शुरू कर दी है, वाहू दूसरी तरफ बारिश ने धान को खराब करना शुरू कर दिया है। मार्कफेड द्वारा गठित समितियों में रखे खाद्यान्न के नुकसान का आंकलन राज्य सरकार को प्राप्त हो गया है l सूत्रों से प्राप्त जानकारी  के अनुसार दुर्ग जिले की 90 सहकारी समितियों में से 72 में रखा गया 31 हजार क्विंटल धान खराब हो गया l

अनाज संग्रहण केंद्र  की रिपोर्ट

 संग्रहण केंद्रों में अनाज के नुकसान की रिपोर्ट अभी तैयार नहीं हो पाई है l  बारिश से धान सड़ गया और जब चावल की जांच हुई तो 13,330 क्विंटल चावल खराब हो गया l  इससे चावल खराब हो जाता है। इसका सबसे ज्यादा असर चावल के उत्पादन पर पड़ा है। पीसने के दौरान दाना टूट जाता है और पीला हो जाता है। पीडीएस लाभार्थियों को यह चावल पसंद नहीं है।

कितने है पीडीएस लाभार्थी

 सरकार जिले में धान खरीद कर पीडीएस लाभार्थियों को मिलिंग राइस मुहैया कराती है। 545 सहकारी दुकानों में पीडीएस के 4.49 लाख लाभार्थी हैं। इन लाभार्थियों के लिए 169982 क्विंटल चावल का उपयोग किया जा रहा है। अंत्योदय कार्डधारकों की संख्या 70890 है। नीले राशन कार्ड के 225044 हितग्राहियों को चावल वितरित किया गया है। एपीएल कार्डधारकों को 10 रुपये प्रति किलो की दर से चावल वितरित किया जा रहा है। इन हितग्राहियों की संख्या 148338 है। बेसहारा व असहाय वर्ग के 5030 राशन कार्ड धारक चावल वितरण के दायरे में हैं।

 

Leave a Comment