CSPDCL : नवागढ़ उपसंभाग कार्यालय के लिए निर्मित नये भवन में कार्य प्रारंभ

CSPDCL : Work started in new building constructed for Nawagarh sub-division office

नवागढ़ उपसंभाग कार्यालय के लिए निर्मित नये भवन में कार्य प्रारंभ

VM News desk Durg :-

दुर्ग : छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के अंतर्गत नवागढ़ उपसंभाग के नवनिर्मित कार्यालय भवन का शुभारंभ आज दिनांक 27 अक्टूबर 2021 को कार्यपालक निदेशक श्री संजय पटेल के करकमलों से किया गया। नये भवन को स्वच्छ रखने की अपील करते हुए श्री पटेल ने कहा कि नये एवं स्वच्छ भवन में नई उर्जा का संचार होता है और वही सकारात्मक उर्जा कार्यों को बेहतर बनाती है।

उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी नये भवन में नई उर्जा एवं नए उत्साह के साथ उपभोक्ताओं के हित में कार्य करेंगे एवं उनके विद्युत संबंधी समस्याओं का त्वरित निराकरण भी करेंगे। अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री एच.के.मेश्राम, अधीक्षण अभियंता श्री ए.के.गौराहा एवं कार्यपालन अभियंता श्री उमेश ठाकुर ने भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नवनिर्मित भवन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में नवागढ़ उपसंभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए।

 

Leave a Comment