CSPDCL : सीएसपीडीसीएल दुर्ग क्षेत्र के 18 कार्यालय सहायक हुए पदोन्नत, कार्यपालक निदेषक सहित सभी अधिकारियों ने दी बधाई

CSPDCL: The officers taught the field staff how to work safely, no accident should be the priority: ED

सीएसपीडीसीएल दुर्ग क्षेत्र के 18 कार्यालय सहायक हुए पदोन्नत,

कार्यपालक निदेषक सहित सभी अधिकारियों ने दी बधाई

 VM News desk Durg :-

दुर्ग :  छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के अंतर्गत दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा जिले के 18 कार्यालय सहायकों को प्रमोशन का उपहार मिला है। दुर्ग क्षेत्र में पदस्थ 18 कार्यालय सहायक श्रेणी-तीन को श्रेणी-दो के पद पर पदोन्नत किया गया है। पदोन्नति आदेश कार्यपालक निदेशक श्री संजय पटेल द्वारा दिनांक 26 अक्टूबर 2021 को जारी कर दिया गया हैं। इस अवसर पर श्री पटेल ने पदोन्नत हुए कर्मचारियों को शुभकामनाएं प्रेशित की है। उन्होंने कर्मचारियों को पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिश्ठा के साथ काम करने की सलाह दी है। श्री पटेल ने कहा कि विद्युत विभाग की पहली प्राथमिकता है, उपभोक्ताओं की संतुष्टि l  इसलिए उपभोक्ता सेवा में और अधिक समर्पित होकर तत्परता से कार्य करना है।

उल्लेखनीय है कि जामगांव (आर) वितरण केन्द्र से श्री प्रेमशंकर वैश्णव, चरोदा जोन से श्री चित्रांगद साहू, एसटीएम सिटी दुर्ग से श्रीमती नीतू मेहरबान, वरिश्ठ लेखाधिकारी कार्यालय दुर्ग से श्रीमती निषात  अंजुम एवं श्रीमती श्वेता सिंह, शहर संभाग दुर्ग से श्रीमती वंदना यादव, संचा/संधा संभाग दुर्ग से श्रीमती कीर्ति मेहता एवं श्रीमती ज्योति साहू, शहर वृत्त दुर्ग से श्री इंदू प्रकाश साहू, उपसंभाग उतई से श्री किशोर कुमार वर्मा, संचा/संधा संभाग बेमेतरा से श्री शोभा राम निषाद, जामगांव (टी) वितरण केन्द्र से श्री हिमांशु गुप्ता, डौण्डी वितरण केन्द्र से श्रीमती लिलेष्वरी ठाकुर, उपसंभाग बालोद से कु. डेमीन ठाकुर, खपरी वितरण केन्द्र से श्री ओम प्रकाश पटेल, ननकट्ठी वितरण केन्द्र से श्री टाल्स्टाय शर्मा, शहर (पश्चिम) संभाग भिलाई से श्री संतोष कुमार साहू एवं  शहर (पूर्व) संभाग भिलाई से श्री जितेन्द्र कुमार को पदोन्नति प्रदान की गई है। दुर्ग क्षेत्र के अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री एच.के.मेश्राम, अधीक्षण अभियंता श्री एस.आर.बांधे, श्री ए.के.गौराहा एवं श्री तरुण कुमार ठाकुर, कार्यपालन अभियंता श्रीमती सनीली चौहान एवं श्रीमती ममता कश्यप, प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती प्रभा थोरात एवं श्री ए.के.गंजीर सहित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पॉवर कंपनी के प्रति आभार जताते हुए पदोन्नत हुए कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं।

 

Leave a Comment