स्तरहीन हो रहे निर्माण कार्य : भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी पुलिया निर्माण

वाइब्रेटर का उपयोग भी नहीं किया गया निर्माण के समय
भानुप्रतापपुर। जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर के सभी ग्राम पंचायतों में कमीशन में बंधे जनपद पंचायत के अधिकारी, कर्मचारी व सहायक अभियंता जिसके चलते स्तरहीन हो रहे निर्माण कार्य, निर्माण कार्य मे जितने की सुकृति रहता है उसके आधे हिस्से का ही निर्माण कार्य मे उपयोग किया जाता है और आधे हिस्से राशि को सम्बंधित विभाग एवं ग्राम पंचायत मिल कर बंदरबाट करते है। जिसकी पूर्ति करने ठेकेदार द्वारा निर्मित कार्यो में भ्रष्टाचार किया जाता हैं।
अइसा ही एक मामला भानुप्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत डोंगरकट्टा के आश्रित ग्राम उच्चपानी का है जहां ठेकेदार द्वारा बेहद घटिया तरीके से पुलिया निर्माण किया जा रहा है। पुलिया निर्माण में घटिया व स्तरहीन सामग्री के उपयोग किया गया है। पुलिया निर्माण में सीमेंट की मात्रा भी बहुत कम डाला गया है जिससे दिवाल में गिट्टी गिट्टी दिख रही हैं। पुलिया निर्माण करते समय आसपास पड़े बड़े बड़े पत्थर को भी डाला गया है जो साफ दिखाई दे रहा है।
भानुप्रतापपुर के ठेकेदार डिकेश साहू के द्वारा पुलिया निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इसके पहले भी ग्राम पंचायत बाँसला के आश्रित ग्राम जुनवानी में पुलिया निर्माण में गुणवत्ताहीन निर्माण करने का मामला सामने आया था जो पूर्ण होने से पहले भसक गया था। वहीं ठेकेदार द्वारा उच्चपानी में भी पुलिया निर्माण कार्य किया जा रहा हैं जिसमे बहुत ही घटिया तरीके से ठेकेदार द्वारा निर्माण किया जा रहा है। पुलिया निर्माण में वाइब्रेटर का उपयोग भी नही किया जा रहा है जबकि पुलिया निर्माण में वाइब्रेटर का उपयोग करना बहुत ही जरूरी होता हैं। ग्राम पंचायत अपने ज्यादा कमीशन के चक्कर में बिना अनुभवी ठेकेदारों को काम दिया गया है जिससे निर्माण कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता हैं और ठेकेदार द्वारा पुलिया निर्माण के लिए जंगलों से कच्चे लकडिय़ों को काट कर पुलिया निर्माण कार्य में उपयोग किया जा रहा है।

Leave a Comment