Post Views: 312
दुर्ग 16 दिसंबर 2021/जिला पंचायत परिसर में आज निर्वाचन कार्य में नियुक्त कर्मचारियों ने डाक मतपत्र के माध्यम से नगरीय निकाय चुनाव के लिए अपना-अपना मत दिया। इस व्यवस्था को उन मतदाताओं द्वारा प्रयोग में लाया जाता है जो अपने क्षेत्र में मत डालने के लिए प्रत्यक्ष रूप में उपस्थित नही हो सकते है। ऐसी स्थिति में राज्य निर्वाचन आयोग इन मतदाताओं को डाक मतदान के माध्यम से मत डालने की सुविधा उपलब्ध कराता है।
इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे यहां व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे। जिसमें शांतिपूर्ण और व्यवस्थित प्रक्रिया से कलेक्टर संतुष्ट नजर आए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा ने बताया कि मतदान के लिए सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही है।