छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ावर्ग विभाग के प्रदेशाध्यक्ष डॉ चौलेश्वर चंद्राकर के प्रथम नगर आगमन पर होगा भव्य स्वागत

Chhattisgarh Pradesh Congress Committee Backward Classes Department's State President Dr. Chauleshwar Chandrakar will have a grand welcome on the first arrival of the city

डॉ चौलेश्वर चंद्राकर के प्रथम नगर आगमन पर होगा भव्य स्वागत

18 अक्टूबर कचहरी चौक जांजगीर में दोपहर 3 बजे होगा सम्मान समारोह

विभिन्न चौक चौराहे पर स्वागत की जाएगी तैयारी 

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ावर्ग विभाग के प्रदेशाध्यक्ष डॉ चौलेश्वर चंद्राकर के प्रथम नगर आगमन पर होगा भव्य स्वागत

VM News desk Raipur :-

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ावर्ग विभाग के प्रदेशाध्यक्ष डॉ चौलेश्वर चंद्राकर के प्रथम नगर आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। 8 अक्टूबर को कचहरी चौक जाजगीर में दोपहर 3 बजे होगा सम्मान समारोह सभा का आयोजन किया गया है।

Chhattisgarh Pradesh Congress Committee Backward Classes Department's State President Dr. Chauleshwar Chandrakar will have a grand welcome on the first arrival of the city
डॉ चौलेश्वर चंद्राकर
प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग

जिला कांग्रेस कमेटी जाजगीर चाम्पा के निवृतमान पूर्व अध्यक्ष डॉ चौलेश्चवर चंद्राकर के छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछडावर्ग विभाग प्रदेश अध्यक्ष बनने से जिला जांजगीर चांपा में कांग्रेस सहित पिछड़ा वर्ग जाति समूह में खुशी की लहर है । पिछडा वर्ग कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नियुक्ति पश्चात प्रथम नगर जिला मुख्यालय जाजगीर आगमन पर डॉ चौलेश्चवर चंद्राकर का भव्य स्वागत किया जाएगा ।

इस संबंध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछडावर्ग विभाग प्रदेश मीडिया प्रभारी गिरधारी यादव ने बताया कि जिला जांजगीर चांपा निवासी डा चौलेश्वर चंद्राकर के पिछडावर्ग कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने पर जिले के कांग्रेसियों में हर्ष व्याप्त है । कुछ दिनों पूर्व ही जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से वे निवृत हुए थे जिला जाजगीर चाम्पा के कांग्रेस जिला अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने कांग्रेसियो के बीच अपनी सक्रीयता से नया आयाम हासिल किया था।

उनके जमीनी कार्य शैली से खुश होकर कांग्रेस हाईकमान ने छत्तीसगढ़ में पिछड़ी जाति को साधने के लिए बड़ी जिम्मेदारी दी है । श्री यादव ने बताया कि डॉ चंद्राकर के प्रथम जिला जांजगीर चांपा आगमन 18 अक्टूबर 2021 पर भव्य स्वागत की तैयारी की गई है । जांजगीर – चांपा जिला के सीमा प्रारंभ फोर लाइन टोल नाका ग्राम करूंमहू से दोप 2 बजे स्वागत प्रारंभ होकर ग्राम रसेड़ा , तरौद , मिनीमाता चौक , अमरताल , तिलाई , बनारी , शारदा चौक जांजगीर में कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जावेगा इसके साथ ही ओबीसी प्रदेशाध्यक्ष जाजगीर शहर नेता सुभाषचन्द्र बोस सरदार बल्लभ पटेल , इंदिरा गाँधी शहीद स्मारक प्रथम विधायक राम कृष्ण राठौर छेदीलाल बैरिस्टर बिसाहुदास महंत की प्रतिमा स्थल पहुचकर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे । तत्पश्चात सायं 3 बजे स्थानिय कचहरी चौक पर आयोजित सम्मान समारोह सभा में शामिल होंगे ।

इस अवसर पर सभा मे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछडा वर्ग विभाग के निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव सहित , छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष चुन्नीलाल साहू , कांग्रेस जिलाअध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह , विधायक रामकुमार यादव , जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मति यनीता यशवंत चंद्रा , कांग्रेस संगठन प्रभारी अर्जुन तिवारी , पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रवि परसराम भारद्वाज , मोतीलाल देवांगन , भगवानदास गढेवाल , गोरे लाल बर्मन , देवेन्द्र अग्निहोत्री , धर्मेन्द्र कुंवर , रश्मि गबेल , सहित जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ कांग्रेसी समस्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व जिला पंचायत , जनपद , ग्राम पंचायत के प्रतिनिधिगण अतिथि के रूप मे शामिल होंगे ।

जिला जांजगीर चांपा से पहली बार छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछडावर्ग विभाग में अध्यक्ष का पद दिए जाने पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , पिछडावर्ग कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोक निर्माण गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के प्रति धन्यवाद आभार व्यक्त किया है ।

स्वागत आयोजन को सफल बनाने में जिला पंचायत सदस्य अजीत साहू , भविष्य चंद्राकर , जय थवाईत , श्रीमति ज्योति किशन कश्यप , कमल साव अरूण साहू , रामविलास राठौर , नवीन सोनी , किशोर साव , राजकुमार सोनी , विपिन देवांगन , अजय निर्मलकर , सुनील राठौर , महेश राठौर , कुशल कश्यप , चूड़ामणि राठौर , नंदकुमार चंद्रा , राकेश चंद्रा , संदीप यादव , शत्रुघन महंत , अनिल रथ्थूराम चंद्रा , संजय चंद्रा , नरेश राठौर , विजय चंद्रा , अनिल राठौर , चंदराम बरेठ , आकाश श्रीवास , योगेन्द्र पटेल , सत्यप्रकाश निर्मलकर , देवा लहरे , लोक नारायण निर्मलकर , धरम मानिकपुरी , लाल बहादूर खंडेलवाल , गोपी पटेल , सरोज यादव , मणीलाल कश्यप  सहित ओबीसी कांग्रेस के समस्त कार्यकर्तागण जुटे हुए है ।

Leave a Comment