बॉलीवुड अभनेता विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी ने की सगाई

Bollywood actors Vidyut Jamwal and Nandita Mahtani got engaged

बॉलीवुड अभनेता विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी ने की सगाई

VM News desk Mumbai:-

मुंबई,  मशहूर बॉलीवुड  अभिनेता विद्युत जामवाल ने सोमवार को फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी से सगाई करने की घोषणा की।

Bollywood actors Vidyut Jamwal and Nandita Mahtani got engaged

फिल्म  कमांडो से मशहूर हुए अभिनेता विद्युत जामवाल ने इंस्टाग्राम पर नंदिता महतानी के साथ तस्वीरें साझा कर सगाई की जानकारी दी। इस पोस्ट के अनुसार दोनों ने एक सितंबर को सगाई की।

अभिनेता ने दो तस्वीरें साझा कीं, जिनमें से एक में दोनों चट्टान पर चढ़ते नजर आ रहे हैं जबकि दूसरे में यह प्रेमी जोड़ा ताज महल के सामने खड़ा है। अभिनेता (40) ने लिखाकि , ‘‘ कमांडो के तरीके से सगाई की। 01/09/2021।’’

नंदिता महतानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन्हीं तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘उन्हें और ज्यादा इंतजार नहीं करा सकती थी। मैंने 01/09/2021 को हां कर दिया।’’

अभिनेता विद्युत जामवाल जामवाल सनकऔर खुदा हाफिज चैप्टर 2’ में नजर आने वाले हैं

Leave a Comment