-
मंत्री के दल्लीराजहरा आगमन पर भाजपाइयों का शिकायत कांग्रेसियों को रंग में भंग जैसा लग रहा
दल्लीराजहरा। भाजपा के नेता मनोज दुबे के नेतृत्व में भाजपाई मुखर होकर पहली बार नगर पालिका दल्लीराजहरा में इस नए कार्यकाल में भ्रष्टाचार के खिलाफ पहली बार एक होकर आरोपों की झड़ी लगा दिए है। भाजपाइयों ने मंत्री अनिला भेडिय़ा के दल्लीराजहरा नगर पालिका आगमन के दौरान कई आरोप का पुलिंदा ज्ञापन के रूप में मंत्री अनिला भेडिय़ा को व जिलाधीश बालोद को सौंपा। भाजपाइयों का आरोप है कि जब से कांग्रेस का अध्यक्ष नगर पालिका दल्लीराजहरा में बना है तब से नए भर्राशाही के र्कीर्तिमान स्थापित किये जा रहे हैं। नगर पालिका दल्ली राजहरा द्वारा किये गए कुछ भ्रष्टाचार जिनकी चर्चा आम जनता चौक चौराहों पर करती है वह इस प्रकार है। (1) नगर पालिका दल्ली राजहरा द्वारा निकाय मद पेयजल, एवं अन्य मंदो से 2 इंची पाइप मंगाया गया है। उसका बाजार मूल्य 1नग 1500 से 2000 के बीच में है उसे लगभग 5000 रुपये में खरीदकर लाखों रुपये की बंदरबाट की गई है (2) वहीं नगर पालिका द्वारा डस्टबिन की खरीदी की गई है जिसका बाजार मूल्य 1 सेट का लगभग 1500 रुपये है जिसको लगभग 7000 रुपये में खरीद कर लाखों रुपये की बंदरबाट की गई है (3) नगर पालिका दल्ली राजहरा द्वारा विभिन्न मंदो से 3 सीटर स्टील चेयर जिसका बाजार मूल्य 5500रू,. से 6000रू है उसको लगभग 12000रू. में खरीद कर लाखों रुपये की बंदरबाट की गई है (4) दल्ली राजहरा नगर पालिका द्वारा ऐसे कई कार्य है जिसका निर्माण होने के बाद निविदा जारी कर चहेते ठेकेदार को मनचाहा दर देकर शासन् के पैसों की बंदरबाट की गई है (5) केंद्र की कोंग्रेस सरकार द्वारा 2005 में बनाये आर टी आई कानून के अंतर्गत नगर पालिका दल्ली राजहरा द्वारा आवेदकों को जानकारी नहीं प्रदान कर खुल्लम खुल्ला उल्लंघन कर कोंग्रेस सरकार द्वारा बनाये गये आर टी आई कानून की धज्जियां उड़ाई जाती है। शिकायत में कहा गया कि इनके द्वारा सत्ता का दुरुपयोग किये जा रहें हैं। भ्रस्टाचार पर रोक नहीं लगने से आप (श्रीमती भेंडिया) की भी छवि आम जनता के बीच धूमिल हो रही है। अत: आपसे करबद्ध निवेदन करते है कि हम भाजपा के लोगों द्वारा की गई शिकायत की उच्च स्तरीय जांच करवा कर आम जनता के टेक्स के पैसों को बर्बाद करने वाले अधिकारियों से वसूली की कार्यवाही की जाए ! ज्ञापन सौंपने में सौरभ लुनिया प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो,रामेश्वर साहू ,ताम्रध्वज सुधाकर, अरविंद सौरभ ,ललित जैन जी शामिल थे ! हालाकि मंत्री अनिला भेडिय़ा के दल्लीराजहरा पहुँचने पर नगर पालिका अध्यक्ष व सत्तापक्ष के लोगो द्वारा भव्य स्वागत सत्कार फूल माला गाजे बाजे व आतिशबाजी के साथ किया गया है। हमारे सूत्रों ने बताया कि ऐसे समय पर भाजपाइयों द्वारा इस तरह की शिकायत पत्र सौंपने से मंत्री मैडम भी दुविधा में आ गयी है। अब देखना दिलचस्प होगा की मंत्री महोदया इन लोगो की चरण वंदना से खुश होकर इस भ्रष्टाचार पर पर्दा डालेंगी। या इन आरोपों का निष्पक्ष जांच कराकर जनता के द्वारा सौपे गयी जिम्मेदारी का निर्वाह करेंगी।