युवा पत्रकार अंकित बाजपेयी का निधन बिलासपुर । कार्टूनिस्ट प्रदीप आर्य की मौत से स्थानीय मीडिया जगत उबर भी नहीं पाया था कि इसी दौरान गुरूवार को एक और मीडिया कर्मी की कोरोना से मौत की खबर आ गई। बताया जाता है कि स्थानीय एक न्यूज चैनल के युवा रिपोर्टर अंकित बाजपेई की गुरवार की सुबह 10 बजे सिम्स में मौत हो गई।
अंकित को श्वांस लेने में तकलीफ होने पर गुरवाीर की सुबह ही सिम्स में भर्ती किया गया था और चंद घंटों बाद ही अस्पताल से उसके निधन की खबर बाहर आई। बिलासपुर के गोंडपारा में नदी किनारे रहने वाले 35 वर्षीय युवा पत्रकार अंकित बाजपेयी बेहद मिलनसार और ऊर्जावान पत्रकार के रूप में जाने जाते थेे थे। खबर छोटी हो या बड़ी अंकित उसके लिये सक्रिय हो जाया करते थे। पत्रकार साथियों में जबरदस्त लोकप्रिय अंकित की मौत बिलासपुर के पत्रकार जगत के लिए एक बड़ा आघात है।
